लड़की मंदबुद्धि की अफवाह सुन जयमाला से भाग गया लड़का, पुलिस की पहल से अगले दिन हुई विवाह

लड़की मंदबुद्धि की अफवाह सुन जयमाला से भाग गया लड़का, पुलिस की पहल से अगले दिन हुई विवाह

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के  भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेयाँ पंचायत के हकमा गांव में शुक्रवार को एक ही आंगन में शादी के दो मंडप बने हुए थे एक बारात एकमा से तथा दूसरा डोरीगंज से दो चचेरी बहनों की शादी के लिए बारात धूमधाम से आई हुई थी। गाजे-बाजे के साथ शादी की रस्में अदा करने के लिए पूरा गांव और समाज तैयार था।

पंडित जी से लेकर रिश्तेदार व संबंधी अपने-अपने काम में लगे हुए थे।एकमा आई एक बारात में जयमाला की रस्म हो रही थी, वहीं दूसरी ओर डोरीगंज के जलालपुर बिंद टोली से हरेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार की शादी हकमा बिंद टोली निवासी बाहरण प्रसाद की पुत्री सुगंती उर्फ आरती से होने वाली थी।

 

द्वारपूजा और जयमाला की रस्म की शुरुआत हो चुकी थी। दूल्हा स्टेज पर बैठा दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था।तभी किसी ने अफवाह उड़ा दी कि धीरज की होने वाली पत्नी आरती मंदबुद्धि है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

यह बात बारात में इस तरह फैल गई कि माहौल ही बदल गया। लड़की वाले जयमाला की पूरी तैयारी कर चुके थे और लड़की को दरवाजे तक लाया जा रहा था, लेकिन तभी दूल्हा स्टेज से उतरकर बारात की तरफ बढ़ने लगा।

बारात में मौजूद कुछ बुद्धिजीवी यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हो गया। जिस दरवाजे पर बैंड बजा रहा था और जयमाला की तैयारी चल रही थी, वहां लोग उठकर क्यों भागने लगे। दूसरी ओर आरती की चचेरी बहन की जयमाला चल रही थी, जिससे लड़की वाले व्यस्त थे।

जब आरती के स्वजनों को जानकारी मिली कि दूल्हा और उसके परिवार के लोग कुर्सी छोड़कर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं, तब तक कुछ बाराती गाड़ी में बैठकर अपने गांव डोरीगंज की ओर निकल गए।

किसी ने तत्काल इसकी सूचना भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को दे दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद बारात पक्ष के आधा दर्जन लोगों को थाने ले आई। शनिवार सुबह जब लड़का पक्ष को पता चला कि उनके रिश्तेदार पुलिस की कस्टडी में हैं, तो वे भागे-भागे थाने पहुंचे।

वहां थाना परिसर में पुलिसकर्मियों और दोनों पक्षों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायती हुई।लड़का पक्ष ने बताया कि उन्हें लड़की के मानसिक अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है, इसीलिए वे शादी नहीं करना चाहते। तब जनप्रतिनिधियों ने आरती से सबके सामने बात कराई।

आरती ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी, जिससे साफ हो गया कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार है। अफवाह झूठी निकली, और लड़के वालों को अपनी गलती का अहसास हुआ।इसके बाद समाज के लोगों के आग्रह पर बारात को दोबारा हकमा गांव लाया गया।

इस बार बारातियों में पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। गांव में विधिवत मंडप सजाया गया जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी और महिलाएं वैवाहिक गीत गाकर पूरे माहौल को बदल दिया जिस परिवार में कुछ देर पहले गम का माहौल था वह अचानक खुशियों में बदल गया।

 

शनिवार को दोपहर में रीति-रिवाज के साथ धीरज और आरती की शादी सम्पन्न हुई। इस शादी समारोह में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार तथा तरवार पंचायत के मुखिया बिंदेश्वरी राय तथा कोरेयाँ पंचायत के मुखिया. प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान तथा मनोज कुमार सिंह तथा गनमैन लोग ने ने  वर वधु को आशीर्वाद दिए

यह भी पढ़े

ईशान ने किया कमाल आई आई टी में 74,016 वाॅ रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, सहित जिला का नाम किया रोशन

मशरक की खबरें :   ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल , छपरा रेफर

बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर

पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा

बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां

विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली

नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब

बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट

जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी

सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!