बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?

बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में कॉल करके महिला सिपाही के साथ गाली गलौज और धमकी देने का मामला,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के वैशाली में टेलर से अपनी पत्नी की सच्चाई सुनकर पति चौंक गया। टेलर के यहां से कपड़ा लाने का बहाना बनाकर तीन बच्चों की मां तीन लाख 70 हजार रुपये के आभूषण एवं कीमती कपड़े लेकर घर से फरार हो गई।

टेलर ने खोला राज

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से जैसे ही पति फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला पत्नी ने तीनों बच्चों को स्कूल भेज दिया। उसके बाद उसने घर वालों से कहा कि वो टेलर के पास कपड़े लेने जा रही है। लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद भी महिला घर नहीं लौटी। इस बात की सूचना उसके पति को दी गई। जिसके बाद पति भागा-भागा फैक्ट्री से घर पहुंचा और पत्नी की खोजबीन में जुट गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब पत्नी नहीं मिली तो उस टेलर के पास पहुंचा। दर्जी ने बताया कि महिला दिन में ही कपड़ा लेने आई थी और कपड़ा लेकर उसी वक्त चली भी गई। टेलर की बात सुनकर पति चौंक गया।

लड़के ने फोन कर पति को दी धमकी

टेलर से मिली जानकारी के बाद पति सीधे पत्नी के मायके पहुंचा और खोजबीन शुरू की। लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद घर वालों से बातचीत करने के बाद उसने थाने में प्राथमिकी करने का मन बनाया। लेकिन इस बीच ही बिदुपुर थाना के ही मधुरापुर पोखरा गांव निवासी पिंटू कुमार ने उसे फोन कर केस करने पर जान मारने की धमकी दी।

धमकी भरा फोन आने के बाद पति ने अपनी पत्नी के अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी पिंटू कुमार, उसकी मां रंजू देवी, भाई मंटू सिंह तथा गोलू कुमार के विरुद्ध कराई है। प्राथमिकी के आलोक में बिदुपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बिहार में कॉल करके महिला सिपाही के साथ गाली गलौज और धमकी देने का मामला,क्यों?

 बिहार में किसी भी आपात स्थिति के लिए सरकार ने नंबर 112 जारी किया है। इस पर फोन करके इमरजेंसी में मदद ली जा सकती है। डायल 112 पर काल करने के महज 15 मिनट में पुलिस के द्वारा सहायता दी जाती है। यह फोन कंट्रोल रूम में आता है। इसके बाद पीड़ित की लोकेशन के आधार पर सहायता दी जाती है। पूरे बिहारवासियों को इसकी सुविधा दी जा रही है। राजधानी में आई एक काल चर्चा का विषय बनी है। मामले में थाने में केस तक दर्ज करा दिया गया है।

पटना से डायल 112 में फोन कर महिला सिपाही के साथ गाली गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। डायल 112 में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही के बयान पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ राजधानी के पटना स्थित शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

सिपाही के साथ पुलिस को गाली देने लगा

मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 पर एक नंबर से फोन आया। महिला सिपाही फोन रिसीव कर समस्या जानने एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुछ जानकारी हासिल कर रही थी। इसी बीच फोन करने वाला महिला सिपाही और पुलिस विभाग को गाली देने लगा।

सीनियर को काल की ट्रांसफर तो उन्हें भी दी गाली

आपत्तिजनक बातें बोलने पर जब महिला सिपाही ने सीनियर को काल कांफ्रेंस की तो को उन्हें भी गाली और धमकी देने लगा। इसके बाद उक्त मोबाइल नंबर धारक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि नंबर रोहतास के किसी सरोज के नाम पर एक्टिव है। बता दें कि डायल 112 पर क्राइम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड से संबंधित सहायता ली जा सकती है। काफी संख्या में रोजाना 112 पर काल भी आते हैं। काल पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आती है। उसके बाद जरूरत के अनुसार ट्रांसफर की जाती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!