दिन दहाड़े अपराधी हथियार के बल सीएसपी संचालक से नब्बे हजार रुपया लूटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस एच 73 मुख्य मार्ग स्थित अमनौर सोन्हो मुख्य पथ के बीच ढोरलाही नारा के पास संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिंक ब्रांच अपहर के सीएसपी से दिन दहाड़े अपराधियो ने लाखों रुपया लूट कर फरार हो गए।घटना रविवार की सुबह की हैं ।
सीएसपी संचालक पैसा वितरण के साथ ऑन लाइन कार्य सम्पादित करता था।इस सीएसपी से रविवार को भी पैसा क्रय बिक्रय होते रहता था।सीएसपी संचालक दिनेश कुमार उर्फ डब्लू साढ़े नौ बजे के करीब घर से चलकर बैंक के पास पहुँचे।जहाँ दुकान खोलकर साफ सफाई करने के बाद कुछ काम कर रहा था।एक बैंग में पैसा मोबाइल रखा था।अचानक दो बाइक से चार की संख्या में अपराधी आ धमके ।
चारो युवा वर्ग में थे।सभी के हाथों में बंदूक था।अमनौर बाजार की तरफ से आये सीएसपी में घुस कर गाली गलूज किया।हथियार के बल बैग में रखा पैसा मोबाइल ले लिया।फिसिटीवी कैमरा को नोच कर सोनहो मार्ग की तरफ फरार हो गए।अपराधियो के भागने के पश्चात सीएसपी संचालक शोर मंचाया।हो हल्ला सुन आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए।
गुस्साए ग्रामीण अमनौर सोनहो पथ को जाम कर पुलिस अधिकारी के बिरुद्ध नारेबाजी करने लगे।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुँचे।आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया सड़क से हटाया।फिर मामले का शिनाख्त करने में जुट गए।इसके कुछ देर बाद मढ़ौरा डीएसपी नरेश पश्वान पहुँचे।घटना की तहकीकात कर छापेमारी में जुट गए।
सीएसपी संचालक दिनेश कुमार सिंह उर्फ डबलू दिब्यानग ब्यक्ति है।इस दुकान से अपना जीवन यापन करता था।इन्होंने बताया कि बैग में नब्बे हजार रुपया एक मोबाइल रखा था।जिसको अपराधियो ने हथियार के बल लूटकर फरार हो गए।
आस पास के दुकानदार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी पलभर में उतरे लुटे फरार हो गए।आज इस क्षेत्र में दो दो मंत्री का कार्यक्रम है।इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
हमलोग देखते रह गए।सड़क किनारे ब्यवसाय कारण अब आफत सी हो गई है।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : सिसवन प्रखंड में 8.89 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास
क्या भारत के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है?
पटना लिट्रेरी फेस्टिवल्स ,(पीएलएफ) के तत्वावधान में मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित
खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले अभिमन्यु सिंह को मिला “सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान”
मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर भाषण प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम होंगे
सिधवलिया की खबरें : महिला को उसी के मौसी एवं मौसेरा भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया