दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

रायपुर वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का बड़ा स्कोर पोस्ट किया था. भारतीय गेंदबाजों की लचर गेंदबाजी और फील्डरों की गलती का खामियाजा टीम को हार से चुकानी पड़ी. इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांचवें ओवर में ही हपना पहला विकेट गंवा दिया,

हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा और ओपनर एडन मार्कराम ने बढ़िया बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की. मारक्रम ने अपना शतक पूरा किया और बावुमा के आउट होने के बाद ब्रीट्ज्के के साथ भी 70 रन जोड़े.

भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

200 के स्कोर के अंदर मेहमान टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जो भी बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उसने तेजी से रन बनाए. मैथ्यू ब्रीट्ज्के ने 64 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली. 34 गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन बनाकर टीम की काफी मदद की. टोनी डी जॉर्जी रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन कोर्बिन बॉश ने टीम को जीत दिला दी. उन्होंने तेजी से रन बटोरे और आखिरकार भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने करीब 10 की इकॉनमी से रन लुटाए.

केएल राहुल ने खेली नाबाद 66 रनों की पारी

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद विराट कोहली ने अपना दूसरा लगातार और 53वां वनडे शतक जड़ा, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने भी लंबे समय से प्रतीक्षित पहला वनडे शतक बनाया. इन दो शतकों और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 358/5 का स्कोर बनाया. रुतुराज (83 गेंदों में 105, 12 चौके और 2 छक्के) और विराट (93 गेंदों में 102, 7 चौके और 2 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की, जबकि केएल राहुल (66 रन) ने भी अंत में रवींद्र जडेजा (24 रन) के साथ शानदार साझेदारी की.

सीरीज 1-1 से बराबर, विशाखापट्टनम में खिलाबी मुकाबला

भारत 4.5 ओवर में 40/1 के स्कोर पर था. विराट कोहली अगले नंबर पर आए और उन्होंने रांची में जहां छोड़ा था, वहीं से जारी रखा. जायसवाल ने बर्गर के खिलाफ एक पुल लगाया और अपना विकेट गंवा दिया. जायसवाल 38 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 62/2 हो गया. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर 66/2 का स्कोर बनाया,

जिसमें रुतुराज गायकवाड़ (4) और विराट (13) नाबाद थे. रुतुराज ने एक चौके और छक्के के साथ कुछ आत्मविश्वास हासिल किया और भारत 15.3 ओवर में 100 रन के आंकड़े के करीब पहुंच गया. भारत ने 34.1 ओवर में 250 रन पूरे किए, उसके बाद 43.4 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया. आखिरी ओवर में 18 रन बने, जिससे भारत का स्कोर 358/5 हो गया. सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है और आखिरी वनडे फाइनल मुकाबले की तरह खेला जाएगा.

  • ये भी पढ़ें…

कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चाँद पर से थोड़ी आये थे – मनोज भावुक

आज भारतीय नौसेना की उपलब्धियों को याद करने का दिन है

सोनी समाज विवाह परिचय समिति के द्वारा 11 वा सामूहिक विवाह आयोजित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!