कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने जितेंद्र बच्चन को दी बधाई

कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने जितेंद्र बच्चन को दी बधाई

एसकेएफआई व कायस्थ परिवार के सदस्यों ने जताई खुशी

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,  छपरा (बिहार):

 


समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन को भारतीय कबीर मठ, राजस्थान द्वारा “कबीर कोहिनूर अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किए जाने पर छपरा समेत प्रदेशभर के पत्रकारों, समाजसेवियों, चित्रांश संगठनों और बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सभी ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए इसे क्षेत्र और समुदाय के लिए गर्व की बात बताया।

एसकेएफआई के बिहार प्रदेश प्रभारी एवं सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने जितेंद्र बच्चन को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी पत्रकारिता में दीर्घकालिक निष्पक्षता, उत्कृष्टता और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए मिला है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के नागौर में अखिल भारतीय कबीर मठ और सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य समारोह में देश की 100 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए “कोहिनूर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया, जिनमें बच्चन जी का नाम भी शामिल है।

उन्हें यह सम्मान पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री सत्य नारायण जाटिया, स्वामी संपूर्णानंद महाराज, श्री महंत भारत भूषण एवं डॉ. नामक दास के कर-कमलों से प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर दिया गया।

कायस्थ परिवार, छपरा के मुख्य संयोजक अभिजीत कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू, उपाध्यक्ष कमल किशोर सहाय और सचिव अजित कुमार सहाय ने ऑल इंडिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बच्चन जी की इस उपलब्धि को चित्रांश समाज के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान कायस्थ समाज की सामाजिक सक्रियता और पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय पहचान दिलाता है।

देश के विभिन्न अखबारों में काम कर चुके प्रख्यात पत्रकार जितेंद्र बच्चन अपने निष्पक्ष एवं खोजपरक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों को धरातल पर उतार कर एक मिसाल कायम की है, जिसकी परिणति कोहिनूर अवॉर्ड के रूप में हुई है।

सारण जिले के पत्रकारों में डॉ. सुनील प्रसाद, किशोर कुमार, गजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार पांडेय, केके सिंह सेंगर, रंजन श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार शर्मा, मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना अमित सिंह, वीरेश सिंह, नितेश कुमार सिंह समेत कई पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और ऊंचाईयों को छूने की कामना की है।

यह भी पढ़े

कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने जितेंद्र बच्चन को दी बधाई

हमले में दोनों पैर गंवाए, फिर भी सी सदानंदन ने समाजसेवा नहीं छोड़ी

बिहार की मतदाता सूची से हट जाएंगे 35 लाख नाम, कैसे?

बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का हुआ पदस्थापन

सावन की पहली सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाई 108 शिवलिंगों वाली शिव प्रतिमा, “वर्ल्ड पीस” का दिया संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!