मनेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के पटना जिला के मनेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल रोहित कुमार उर्फ एडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस गिरफ्तारी की जानकारी पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी पटना क्षेत्र में टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मनेर पुलिस को यह सफलता मिली है।
एसपी सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर में कुछ अपराधियों ने अपना दबदबा बनाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मनेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से आकाश कुमार नामक एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
उसके पास से भी एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ था।मनेर पुलिस ने इस घटना के संबंध में कांड संख्या 960/25 दर्ज किया था और घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल एक अपराधी खगौल थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा में मौजूद है।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर रोहित कुमार उर्फ एडी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार उर्फ एडी की निशानदेही पर मनेर थाना क्षेत्र के मौलानीपुर स्थित उसके घर से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, रोहित का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ मनेर और बिहटा थानों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


