बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की हुई बैठक 

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* बैठक में शिक्षकों ने बी ई ओ को दी चेतावनी

शिक्षकों से अभद्र व्यवहार और गलत आरोप लगाना बंद नहीं हुआ तो शिक्षक चलाएंगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन।

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली  प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय दरौली के प्रांगण में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की बैठक अध्यक्ष रंजन राय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता द्वारा शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर चर्चा करते हुए शिक्षकों ने घोर आपत्ति जताई।

बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने यह तय किया कि आगामी बुधवार से पहले शिक्षकों का एक शिष्टमंडल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दरौली से जाकर मिलेगा और शिष्टमंडल के द्वारा शिक्षक जयराम यादव पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप को वापस लेने की मांग की जाएगी। आगे शिक्षकों ने चेताया कि यदि प्रखंड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने आरोप पत्र  वापस नहीं लेते हैं तो वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी।

यदि फिर भी वरीय पदाधिकारी द्वारा इसका निदान नहीं होता है तो संवैधानिक रूप से तथा चरणबद्ध तरीके से प्रखंड संसाधन केंद्र दरौली के प्रांगण में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर भी विचार किया गया और उसके संबंध में भी सभी पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

शिक्षकों की समस्याओं में मुख्य रूप से बकाया अंतर वेतन का भुगतान, बकाए मातृत्व अवकाश का भुगतान, चिकित्सा अवकाश का भुगतान, बीआरसी से हर माह का नेगेटिव समय से जिला को भेजने के संबंध में मांग को भी पारित किया गया।

डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों का लंबित अंतर वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की गई और भी कई समस्याएं शिक्षकों के साथ है जिसका निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग की गई।बैठक में श्याम देव सिंह,जयराम यादव,धर्मेंद्र ठाकुर, बृजेश पाण्डेय, गोविंद हरिजन, दिलीप ओझा,आशुतोष सिंह, ब्रजमोहन सिंह, हरिशंकर राय,प्रेम सागर कुशवाहा, प्रदीप सिंह,अमरेंद्र सिंह,धनंजय कुशवाहा इत्यादि शिक्षक शामिल हुए।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : दंगसी एक ईट भट्ठा के पास से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार

मुखिया संघ ने डीएम से की शिकायत,  किसी भी पँचायत भवन में कार्यपालक सहायक के अलावा नहीं आते हैं कोई कर्मी

यज्ञ समापन पर सम्मान समान आयोजित,कथावाचक व यज्ञाचार्य को दी गयी विदाई

पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहा है सौ दिवसीय पठन अभियान

बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!