पिस्टल सटाकर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूट लिया दो लाख रुपये

पिस्टल सटाकर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूट लिया दो लाख रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बहादुरपुर मुख्यमार्ग के शिवराजपुर और बहुआरा के बीच मोड़ पर एक बाइक पर सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर एसबीआई के सीएसपी संचालक से दो लाख पांच हजार लूट लिया।बेखौफ अपराधी लूट के बाद पिस्टल लहराते हुए बदमाश बड़हरिया की ओर फरार हो गए। घटना गुरुवार के करीब 11 बजे की  है।

बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के देवराज चौधरी के पुत्र और बहादुरपुर के एसबीआई के सीएसपी संचालक राजू कुमार चौधरी बड़हरिया मुख्यालय स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच से दो लाख पांच हजार रुपये निकालकर  जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित सीएसपी जा रहा थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने परमामोड़- बहादुरपुर मुख्यमार्ग के शिवराजपुर बांसवारी और बहुआरा के मोड़ के समीप पिस्टल का भय दिखाकर दो लाख पांच हजार रुपये लूट लिया।

बताया जाता है कि बदमाश बड़हरिया से ही राजू चौधरी का पीछा करते हुए पीछे से आकर बाइक के पास पहुंच गये। बदमाशों ने पहुंचते ही उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। उसके बाद उसके सामने से बदमाशों ने पिस्टल को तान दिया है और बैग में रखे पैसे को लूटकर पिस्टल लहराते हुए बड़हरिया की तरफ आसानी से फरार हो गए।

घटना कि सूचना पाकर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, जीबीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, एएसआई आफताब आलम आदि दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। साथ ही,उन्होंने सीएसपी संचालक राजू कुमार चौधरी से घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़े

समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?

भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?

भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज

 सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!