पानापुर की खबरें :  नवपदस्थापित सीओ ने किया योगदान

पानापुर की खबरें :  नवपदस्थापित सीओ ने किया योगदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर अंचल के नवपदस्थापित सीओ महम्मद जमशेद ने शनिवार को पानापुर सीओ के रूप में योगदान किया . बीडीओ सह प्रभारी सीओ राकेश रौशन ने उन्हें पदभार सौंपा .इससे पहले महम्मद जमशेद दलसिंहसराय अंचल में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे .पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन मेरी पहली प्राथमिकता होगी .इस मौके पर श्यामलाल सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे .

 

शौच को गयी किशोरी के साथ छेड़खानी की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में शौच के लिए गयी किशोरी के साथ छेड़खानी एवं मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले को लेकर पीड़ित किशोरी ने अपने ही गांव के तीन सहोदर भाइयों सहित चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है .पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है .

 

 

महादलित युवक को मारपीट कर किया घायल ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी शिवजी राम के पुत्र अमित कुमार राम को पड़ोसी गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट किये जाने के मामला प्रकाश में आया है .इस संबंध में पीड़ित युवक ने पचहत्तर गांव निवासी रंजीत कुमार ,राहुल कुमार ,हरिवंश राय सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है . थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .

 

अभियान चलाकर बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं की अब खैर नही है .कंपनी द्वारा ऐसे बकायेदारों का अब अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा .इसी कड़ी में शनिवार को धेनुकी एवं दुबौली गांव के लगभग ढाई दर्जन उपभोक्ताओं का बिजली  कनेक्शन काटा गया .विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि पांच हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जारी है .उन्होंने उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे बकाया बिजली बिल का भुगतान अविलंब कर दें .उन्होंने बताया कि मार्च 2024 तक यह अभियान जारी रहेगा .विद्युत कंपनी के इस अभियान से बकायेदारों में हड़कंप देखा जा रहा है .

यह भी पढ़े

मशरक के गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू

मोतिहारी पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट कांड का किया खुलासा, हथियार और नगद के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत मुखिया गिरफ्तार, सहरसा और सुपौल में 4 मामले थे दर्ज

 बाइक चोरी, डकैती सहित विभिन्न कांडों के 8 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!