सिधवलिया की खबरें :  कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में लगाया डूबकी

सिधवलिया की खबरें :  कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में लगाया डूबकी

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया घाट स्थित नारायणी नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाया l नारायणी नदी में रिवर फ़्रंट के समीप श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई l

वहीं, नारायणी नदी के किनारे निर्जला रहकर कुछ महिलाओं ने गंगा माँ का कोसी भरा तथा माँ गंगा की पूजा अर्चना की l सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर, हसनपुर, बनजरिया, टोंडसपुर सहित कई घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाया l

वहीं,खोरमपुर चौक पर दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ l मेले में लकड़ी, लोहे, एवं श्रृंगार की दुकानें सजी थी जिसमे काफी भीड़ देखी गई l मिलाजुलाकर कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ l

 

अज्ञात वाहन के टक्कर से चालक की मौत

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर एन एच 27 के अंजू पेट्रोलियम के पास बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से क्रेशर मशीन लदे टेलर में केबिन में दबकर चालक की मौत हो गई l मृतक इंद्रजीत यादव( 28 वर्षीय) हैं जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले चादर थाना बहुसी गांव का निवासी है । घटना की सूचना पर पहुंची महम्मदपुर थाने के पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से गैस कटर से केबिन को काटकर शव को बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया । थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने मृत चालक के फोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। बताया गया कि पंजाब से टेलर पर क्रेशर मशीन लादकर गोपालगंज के रास्ते नेपाल जा रहा था। इसी दौरान महम्मदपुर एन एच 27 पर अंजू पेट्रोलियम के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में केबिन में दबकर चालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन फरार बताए जाते है।

मृतक की पत्नी मौत की घटना सुन बेहोश हो गई,बच्चों की परवरिश की चिंता उसे सता रही थी l पिता के कमाई से ही बच्चों की परवरिश होता था । मृतक युवक के तीन बेटी है शशि कुमारी( 10 वर्ष), सृष्टि कुमारी (7 वर्ष ) और सौम्या कुमारी( 3 वर्ष) है । इस घटना के बाद परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौपा गया। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षतिग्रस्त गाड़ी को जप्त कर थाने लाई गई।

यह भी पढ़े

05 नवम्बर 📜🌹 आजाद भारत के पहले वोटर ‘श्याम शरण नेगी’ के पुण्यतिथि  पर विशेष

05 नवम्बर 📜 विश्व सूनामी जागरूकता दिवस 

कलवार सेवा समिति के सदस्‍यों ने एनडीए प्रत्‍याशी के पक्ष में किया बैठक

कार्तिक पूर्णिमा व्रत आज, पढ़े इस दिन क्‍या करते हैं

घर का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी सहित दो लाख के सामान की चोरी, परिजनों ने एकमा थाने में दी शिकायत

सिसवन की खबरें : चौपाल लगा मतदाता जागरूकता आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!