भगवानपुर हाट की खबरें :  बीडीओ ने जाति आधारित गणना अनुश्रवण कोषांग का किया निरीक्षण  

भगवानपुर हाट की खबरें :  बीडीओ ने जाति आधारित गणना अनुश्रवण कोषांग का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सरकार के निर्देश पर चल रही जाति आधारित गणना 2022 के कार्यों के प्रगति के लिए गुरुवार को बी डी ओ डॉ कुंदन ने अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण किया। बीडीओ डॉ. कुंदन ने कोषांग में उपस्थित बबलू कुमार , राम कुमार सिंह , सागर कुमार , सतेंद्र प्रसाद आदि विभिन्न पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों के प्रपत्रों का मिलान किया।

उन्होंने दिशानिर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी घर गणना से छूट नहीं पाए। जिस प्रगणक व पर्यवेक्षक के आवंटित क्षेत्र में ऐसी गलती पकड़ी जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के बीस पंचायतों के 280 वार्डों में जातीय आधारित गणना के लिए 534 प्रगणक, 89 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जो 29301 भवन, 30923 मकानों तथा 54047 परिवार में लगभग तीन लाख से अधिक जनसंख्या का जातीय आधारित गणना कार्य करना है।

 

सोलह पीस अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर गांव से बुधवार की शाम एएसआई बली राय ने संध्या गश्ती के दौरान एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा। पकड़ा गया युवक शराब तस्कर निकला। तलाशी लेने पर उसके पास से दो सौ एमएल का दस पीस बंटी बबली अंग्रेजी शराब तथा 180 एमएल का छह पीस 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

 

स्कूटी व बाइक की टक्कर में दो गंभीर, एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में एनएच 331 ए पर बुधवार की रात स्कूटी में पीछे से तेज गति आ रहे बाइक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। इससे स्कूटी पर सवार सारीपट्टी गांव के शत्रुघ्न प्रसाद रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि स्कूटी चालक घायल के रिश्तेदार मुजफ्फरपुर जिले के रेवाघाट थाना के जाफरपुर गांव के तारक प्रसाद रस्तोगी को भी हल्की चोटें आईं। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं पीछे से धक्का मारने वाला भगवानपुर गांव के रामएकबाल नट का पुत्र रंजीत नट भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े

पटना मेट्रो के खास हिस्से का काम 30 फीसदी पूरा, जानिए कब से सफर कराने की तैयारी

शहीद दिवस के दिन रघुनाथपुर भूल गया एक शहीद को

दो महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने से बचा लिया

भारतीय संस्कृति का मतलब है असतो मा सद्गमय- प्रो. प्रसून दत्त सिंह।

बीडीओ ने समीक्षात्मक बैठक कर त्रुटिरहित कागजात जमा करने का दिया निदेश

अब तक के खास समाचार  

मदारपुर पर गोपालगंज की चार विकेट से जीत

Leave a Reply

error: Content is protected !!