मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से मिस्त्री अचेत, सीएचसी में भर्ती

मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से मिस्त्री अचेत, सीएचसी में भर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में ट्रांसफार्मर से बाधित बिजली सप्लाई को सुधारने गये बिजली मिस्त्री को करेंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी इसरायल मियां का 30 वर्षीय पुत्र फिरोज आलम के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उपचार किया।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह कर्ण कुदरिया गांव में फाल्ट के चलते बिजली ठीक करने ट्रांसफार्मर के उपर चढ़ बिजली ठीक कर रहा था कि उपर 11 हजार के हाई-वोल्टेज से करेंट लग गई और वह वही पर गिर गंभीर रूप में अचेत हो गया इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में कार्य करता है।

 

मशरक के नवादा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट,3 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में जमीनी विवाद में ट्रैक्टर के द्वारा खेत में ले जाने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें 4 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों की पहचान नवादा गांव निवासी दिलीप कुमार, आनंद कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से खेत में धान की रोपनी की जानी थी उसी में ट्रैक्टर के ले जाने से रोकने पर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

राजद ने आयोजित किया अंबेडकर परिचर्चा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के पदमौल गांव में अम्बेडकर स्मारक स्थल पर राजद के बैनर तले अंबेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह तथा मंच संचालन डुमरसन पंचायत के मुखिया सह प्रखंड राजद के प्रधान महासचिव बच्चालाल साह ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सारण जिला राजद के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह सहित राजद के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परिचर्चा के तहत राष्ट्र के निर्माता गरीबों के मसीहा डॉ0 बाबा भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। गरीबों के हित में उनके किए गए कार्यों को बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राजद पार्टी के पदाधिकारियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी के देश के शोषित गरीबों के लिए किए कार्यों को बताया। इस कार्यक्रम में पार्टी के विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत करने हेतु विभिन्न पदों का मनोनयन पत्र राजद के चयनित पदाधिकारियों को राजद के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह एवं राजद मशरक प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया।

राजद प्रखंड प्रधान महासचिव व मुखिया बच्चा लाल साह, सचिव व कर्णकुदरिया पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार मांझी, महासचिव कर्णकुदरया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सचिव दशरथ राय, कोषाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य रमेश रावत, सुनील राय चांद कुदरिया पंचायत अध्यक्ष, सैफ अली कर्ण कुदरिया पंचायत अध्यक्ष, शारदा राम पंचायत अध्यक्ष डुमरसन, विकास कुमार कार्यकारिणी सदस्य, राहुल कुमार राय पंचायत अध्यक्ष कवलपुरा सहित चयनित सभी पदाधिकारियों को राजद का मनोनयन पत्र सौंपा गया।

 

दुमदुमा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये शख्स की बाइक चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव अवस्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये शख्स की बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बहरौली पांडेय टोला गांव निवासी प्रमोद पांडेय पिता बालकृष्ण पांडेय ने बताया कि वे हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 04 एएल 3833 पर सवार होकर दुमदुमा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये थें वही पर बाहर बाइक खड़ी कर पूजा-अर्चना करने गये जब वापस लौटे तो देखा कि बाइक अपनी जगह पर खड़ी नहीं है काफी खोजबीन की पर पता नहीं चल पाया। मामले में थाना पुलिस को बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई।

 

जदयू  ने 15 अगस्त को दलित बस्ती में झंडो तोलन करने का लिया संकल्प

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मेला बाजार अवस्थित जदयू प्रखंड कार्यालय पर जदयू पार्टी की समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने किया। बैठक में जदयू पार्टी के बनियापुर विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान, जदयू पार्टी के जिला महासचिव गौतम सिंह सहित जदयू पार्टी के प्रखंड पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आदेशानुसार प्रखंड के सभी दलित मोहल्ले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर झंडा तोलन करने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान के द्वारा प्रखंड उपाध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र हंसापीर गांव निवासी अशोक अजनबी को प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रखंड प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा, जदयू प्रखंड महासचिव रंजीत सिंह , सचिव उमेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र सिंह, नागेंद्र सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

Gyanvapi : एएसआई अपने कार्य में अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रही है,कैसे?

हनुमान चालीसा 1, 3, 5, 7, 8, 11, 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के क्‍या है फायदे

कला के मर्मज्ञ: कमल किशोर प्रसाद।

लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग: 446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा हाईवे, रास्ते में दिखेंगे राममंदिर से जुड़े प्रतीक

Leave a Reply

error: Content is protected !!