सिसवन की खबरें : पूर्व शिक्षक स्व. गौतम सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मध्य विद्यालय देवपुरा के पूर्व शिक्षक स्व. गौतम सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस मौके पर बखरी में पूर्व मुखिया नीलम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नीलम सिंह ने बताया कि गौतम बाबू ने सिसवन के चंवरी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया था।
वे 1950 के दशक में बिहार यूनिवर्सिटी से अंतर स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद मधुसूदन उच्च विद्यालय छितौली में लाइब्रेरियन व प्रबंध समिति सदस्य रहे। सरहरा गांव में हरि सिंह प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
पूर्व सांसद मो यूसुफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामानंद यादव के सम्पर्क में आने के बाद वे देवपुरा विद्यालय से शिक्षक की नौकरी छोड़ राजनीति में कूद पड़े। तब वे 15 वर्षो तक पूर्व सांसद मो यूसुफ के प्रतिनिधि रहे।
पूण्य तिथि के मौके पर स्कूली छात्रों के बीच पाठ्य व लेखन सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह,कर्पूरी मंच के सोनू ठाकुर, वार्ड सदस्य सूरज भगत,मुना यादव,रवीश सिंह, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे 420 के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव निवासी सत्यदेव प्रसाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्ययालय भेज दिया गया।
शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी जमशेद अंसारी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस ने विक्की गोलीकांड में जीवन यादव को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी
गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई 13 फरवरी को
मौनी अमावस्या के दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत?
जमीन और ईंट भट्ठा विवाद में दी चचेरे भाई की हत्या की सुपारी; तीन गिरफ्तार, मुख्य अपराधी फरार
पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार