सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
*धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय
* प्रतिमा स्थल की सफाई एवम रंग रोगन का कार्य जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक अध्यक्ष सुभाषकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 दिसम्बर 25 को पूर्वाहन 9:00 बजे से महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा संगोष्ठी का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जो वक्ताओं के विचार आने तक चलता रहेगा। इस अवसर पर समिति के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए मिष्ठान एवम भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
महामना की जयंती को लेकर के समिति के द्वारा मालवीय चौक स्थित महामना की प्रतिमा स्थल एवं मालवीय पार्क की सफाई एवं रंग रोगन का कार्य पिछले एक सप्ताह से जोर शोर से किया जा रहा है।समिति के सदस्य गण कड़ाके की ठंड में भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव सेवा निबृत पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती प्रति वर्ष आयोजन समिति के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है तथा साल दर साल जयंती के अवसर पर कुछ नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

आज की इस समीक्षा बैठक में वरीय अधिवक्ता ब्रजमोहन रस्तोगी, पप्पूजी, गणेश राय, मनोज कुमार पाण्डेय ,शेषनाथ मिश्रा, रिंकू जी प्रमोद कुमार अधिवक्ता चंदेश्वर पाण्डेय,अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार ,उपेन्द्र दुबे ,चन्द्रमा यादव उर्फ भुट्टी ,वीरेंद्र दुबे ,डॉ पुनीत पाण्डेय एवम अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे


