PCS अफसर ज्योति मौर्या के सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
PCS अफसर ज्योति मौर्या के सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका दायर कर उन्होंने अफसर पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है। कहा- मेरी पत्नी PCS अफसर है। मुझसे कहीं अधिक कमाती है, जबकि मेरी आमदनी बेहद कम है। मुझे आजीविका चलाने में दिक्कत हो रही है। इसलिए वैवाहिक विवाद का केस जब तक चलता है तब तक मुझे अफसर पत्नी से गुजारा भत्ता दिलाया जाए।
इस याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस अरिंदम सिन्हा और डॉ. वाईके श्रीवास्तव की बेंच ने ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
ज्योति मौर्या अभी लखनऊ में शुगर मील में जीएम हैं। उन्होंने कहा- आलोक खुद सरकारी नौकरी में है। मैं 2 बच्चों को लेकर रहती हूं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी मैं ही देती हूं। उन्हें किस बात का भत्ता चाहिए। मैं अपनी बात कोर्ट में रखूंगी।
आलोक मौर्य ने इससे पहले गुजारा भत्ते की मांग को लेकर पारिवारिक अदालत में अर्जी दाखिल की थी। वहां से खारिज होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया।
यह भी पढ़े
बिहार में पुलिस पर जानलेवा हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत, गोली लगने से दूसरा भी जख्मी
कोपा पुलिस ने चैन छिनतई का सफल उदभेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित
वाराणसी में ” सावन के प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प “