अपाची बाइक चलाने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस, बताया गया यह अनोखा कारण

 

अपाची बाइक चलाने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस, बताया गया यह अनोखा कारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

मोतिहारी : जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में अपाचे बाइक से चलनेवालों के लिए परेशानी बढ़नेवाली है। पुलिस स्टेशन से यह आदेश दिया गया है कि अपाचे बाइक रखनेवाले नाम,वाहन नम्बर व मोबाइल नम्बर की पूरी जानकारी थाने में उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए थाना इंचार्ज ने सभी चौकीदारों को 24 घंटे में पूरी जानकारी तैयार करने का निर्देश दिया है।
जिला में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियो द्वारा घटना को अंजाम देने को लेकर गोबिंदगंज पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है। बताया गया इस एक्शन प्लान में एक अपाचे बाइक को विशेष रूप से फोकस किया गया है। पुलिस के रिकॉर्ड से यह बात सामने आई है कि थाना क्षेत्र में होनेवाले अधिकतर लूटपाट की घटनाओं में लुटेरे अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अपाचे रखनेवाले लोगों की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना में अपाचे बाइक की सूची रहने पर क्षेत्र में किसी भी घटना के बाद त्वरित करवाई में सहूलियत मिलेगी। सूची रहने पर छोटी मोटी चोरी की घटना व बाइक चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करने में सहूलियत मिलेगी बेरोजगार लोग भी करने लगे हैं मेंटेंन
बताया गया कि थाना क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जो कोई काम नहीं करते हैं, लेकिन वह अपाचे जैसे मेंटेन करते हैं। पुलिक को शंका है कि ऐसे लोग अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। इसके अलावा जुआ खेलकर व बिना रोजगार व आमदनी के ठाट से रहनेवाले कई लोग हैं। इन सबकी सूची तैयार की जा रही है। गोविंदगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि सूची तैयार करने में लापरवाही बरतनेवाले चौकीदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

मानवाधिकार आयोग ने उच्चन्यायलय के आदेश पर 7 सदस्यों वाली कमेटी बनाई, पीड़ितों की शिकायतें सुनेगी.

वायरस का रूप बदल रहा है,इसलिए हमें सावधान रहना है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!