प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक मुझे…’-नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक मुझे…’-नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत ‘रत्न देने’ के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम 2007 से 2023 तक पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान सरकार सहित हर सरकार से उनके लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “हमारी मांग स्वीकार करने के लिए मैं पीएम और केंद्र सरकार को बधाई देता हूं।” हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनको फोन तक करने की कोशिश नहीं की।

प्रधानमंत्री ने अभी तक मुझे फोन नहीं किया’

नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित रैली में कहा, “पीएम मोदी ने दिवंगत नेता कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन किया (जो वर्तमान में जेडीयू में हैं), लेकिन उन्होंने उन्हें फोन करने का प्रयास तक नहीं किया।” नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक मुझे फोन नहीं किया है। यह संभव है कि वह इस कदम के लिए पूरा श्रेय ले सकते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉल का इंतजार है। नीतीश कुमार चाहते हैं पीएम मोदी उन्हें फोन करें। इस दर्द को नीतीश कुमार छिपा नहीं पाए। जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कॉल नहीं किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का पूरा श्रेय ले सकते हैं। भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती पर जनतादल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से आयोजित एक रैली को नीतीश कुमार ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की अपनी निरंतर मांगों का जिक्र किया।

नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे मेरी पार्टी के सहयोगी और दिवंगत नेता के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने बताया कि घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन किया था। मगर, अब तक प्रधानमंत्री ने मुझे फोन नहीं किया है। हो सकता है कि वो इस कदम का पूरा श्रेय स्वंय लेना चाहते हों। जो भी हो, मेरी उस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को धन्यवाद देता हूं जो मैं बिहार में सत्ता संभालने के बाद से उठाता रहा हूं।

परिवारवाद के बहाने लालू पर निशाना?

जदयू प्रमुख ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को बढ़ावा देने की कभी कोशिश नहीं की क्योंकि उन्होंने दिवंगत कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा ली थी जो सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के लिए जाने जाते थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि वो कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने अन्य पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के प्रति हमें प्रतिबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। जातिगत सर्वेक्षण करवाकर हमने वंचित वर्गों के लिए कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं जो शुरू की हैं, उसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!