रघुनाथपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ने  मुख्य चुनाव आयुक्त के पास पत्र भेज‚  पश्चिम बंगाल की जनता को बचाने का किया मांग

रघुनाथपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ने  मुख्य चुनाव आयुक्त के पास पत्र भेज‚  पश्चिम बंगाल की जनता को बचाने का किया मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त के पास भेजा पत्र

कोविड–19 के नियम के तहत पश्चिम बंगाल में नहीं हो रहे है चुनावी प्रचार

श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के  सामाजिक कार्यकर्ता व राजपुर निवासी और प्रतीक फूड कंपनी के संचालक ब्रजेश दुबे ने कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त‚ नई दिल्ली के पास पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि देश में कोराना महामारी चरम पर है‚ लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे है वे कोविड के मानक के अनुसार नहीं हो रहे हैǃ चुनावी सभाओं में लाखों लोग एक साथ जुट रहे है जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब है। ऐसे में उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से पश्चिम बंगाल की जनता की रक्षा करने  तथा वहाँ नियम के तहद चुनाव कराएं जाने की मांग किया है।

सेवा में,
मुख्य चुनाव आयुक्त
राष्ट्रीय चुनाव आयोग
निर्वाचन सदन
न्यू दिल्ली

महोदय,
मैं देश का एक नागरिक हूँ, तथा देश के प्रति मेरी पूरी निष्टा है, जो देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है l
आज देश में कोरोना के चलते चारों तरफ हाहाकार मचा है, कितने लोगों कि जान चली गई है तथा लाखों लोग अस्पतालों में भरती हैं, तथा वे लोग अपने जीवन मृत्यू से जूझ रहे हैं तथा अब अस्पतालों की भी कमी हो गयी है कि मरीजो को कहाँ रखा जाय l covid 19 से संबंधित अनेको नियम बनाये गये हैं कि कोरोना से कैसे बचा जाय तथा इस नियम के विरुद्ध आचरण करने पर दण्ड के भागी होने का प्रावधान है l देश के प्रधान मंत्री सभी जगह बोल रहे हैं कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, क्या इसका पालन पश्चिम बंगाल चुनाव में हो रहा है, लाखों लोग चुनावी रैली में भाग ले रहे है, तथा देश के प्रधान मंत्री जी इस रैली को संबोधित कर रहे हैं, और लोग बिना किसी नियम का पालन किये हुए भाषण सुन रहे हैं तथा रैली में भाग ले रहे हैं, क्या पश्चिम बंगाल देश से बाहर है अगर नहीं है तो आपके द्वारा कोई करवाई होनी चाहिये कि नही? एक देश का नागरिक पूछ रहा है l
महोदय, आप अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, बंगाल की जनता की रक्षा करें कि वहाँ भी कोरोना के नियम का पालन हो, जिससे जनता की रक्षा हो सके l
अगर वहाँ रैली के चलते कोरोना से लोगों की मौत होगी तो जिम्मेवारी किसकी होगी?
अतः श्री मान से प्रार्थना है कि आप चुनाव के समय पश्चिम बंगाल की जनता की रक्षा करें तथा वहाँ नियम के तहद चुनाव कराएं l
विश्वास भाजन
ब्रजेश दुबे
प्रतीक फूड कंपनी
रघुनाथपुर
सिवान

यह भी पढ़े

इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर

भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.

बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.

सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!