समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई

समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के हुसैनगंज  प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथौड़ा हिंदी में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त द्वय शिक्षक श्री रविंद्र किशोर जी एवं श्री पारसनाथ चौबे जी को सम्मानपूर्वक अविस्मरणीय भाव-भींनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथौड़ा हिंदी के प्रधानाध्यापक श्री राम सागर जी ने की तथा मंच का संचालन शिक्षक लालेश्वर पाण्डेय व परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के राज्य प्रतिनिधि व विद्यालय परिवार के सक्रिय शिक्षक राजीव कुमार ने समारोह में आमंत्रित आगंतुकों को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

📝 शिक्षक के योगदान व सेवाओं की हुई सराहना

सम्मान समारोह में आगंतुक अतिथियों ने द्वय रिटायर्ड शिक्षक के योगदान और सेवाओं की सराहना के साथ उनकी अमूल्य सेवाएं, अविस्मरणीय स्वर्णिम कार्यकाल, अद्वितीय मार्गदर्शन, सर्वोत्तम प्रयास, समर्पण व प्रेरणा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इनके द्वारा की गई अपनी सेवा काल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान व कार्यों को विद्यालय परिवार व प्रशंसकों द्वारा कदापि भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिला महासचिव श्री रामप्रीत विद्यार्थी ने कहा कि शिक्षक बच्चों की नींव मजबूत करने की अहम कड़ी होता है। जिससे बच्चे आगे चलकर काबिल बनते हैं। काबिल बच्चों में शिक्षकों का सम्मान हमेशा बना रहता है। इन दोनों शिक्षकों में विद्यमान यह गुण वास्तव में उन्हें पूजनीय व सम्मान के काबिल बनाया हैं। वस्तुत: एक शिक्षक ही होता है जो शिक्षा, ज्ञान व विद्या को प्रकाश में लाकर समूचे संसार को एक नई रोशनी व एक नई दिशा का मार्ग प्रशस्त करता है।

📝 आंखें हुई नम, क्या खुशी और क्या गम

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम सागर जी ने कहा कि किसी शिक्षक की विदाई विद्यालय के लिए अति भावुक पल होता है, परंतु किसी भी कर्मी की सेवानिवृत्ति जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव व जीवन की इहलीला की भांति सत्य से वास्तविक साक्षात्कार होता है। यह सिर्फ शिक्षक ही नहीं वरन् हमारे विद्यालय के महामानव व महापुरुष है जिनका सम्मानपूर्वक विदाई देना हमारा दायित्व है। इन द्वय शिक्षकों ने विद्यालय को नई पहचान दिलाई है। ये ऐसे कर्मठ व कर्तव्य के मसीहा शिक्षक हैं, जो स्कूल में आने के बाद कुर्सी पर नहीं बैठते थे। बल्कि अनवरत बच्चों की शैक्षणिक व चारित्रिक विकास में सदैव मशगूल रहते थे। उन्होंने न केवल बच्चों को शिक्षित किया, बल्कि उनके जीवन को भी सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। रिटायर्ड द्वय शिक्षक के जाने की खबर से पूरा गांव, विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक भावुक हो गये। विदाई समारोह के दौरान उपस्थित तमाम अतिथि गण, सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चें और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।

📝 सामूहिक भोज का आयोजन कर संजोया यादों का अविस्मरणीय पल

द्वय शिक्षक की यह हृदयविदारक विदाई समारोह किसी शादी समारोह से तनिक भी कम नहीं था। इस अनूठे विदाई समारोह में विद्यालय परिवार ने अतिथि नवाजी का अप्रीतम उदाहरण पेश कर यादों के ऐतिहासिक पृष्ठ पर रिटायर्ड शिक्षक के कार्यकाल की गाथा को अंकित कर जीवंत व यादगार बना दिया । जिसके साक्षात्कार जिले में सैकड़ों बहुचर्चित सम्मानित शिक्षक, विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेम-फेम से सुसज्जित दर्जनों पदाधिकारीगण, गांव के बहुतेरे प्रतिष्ठित लोग, विद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व सैकड़ों छात्र-छात्राएं थे। सभी ने मिलकर सामूहिक भोजन का रसास्वादन किया और अपने प्रिय रिटायर्ड द्वय शिक्षक के साथ बिताए गए अनमोल पलों को याद किया। यह एक ऐसा भावनात्मक क्षण था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

📝 आगे की सफर के लिए हुई मंगल कामनाओं की बारिश

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह में उत्कृष्ट, भव्य व आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह में मुख्य अतिथि हथौड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री विजय चौधरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा की प्रधानाध्यापिका स्नेहा कुमारी, प्रधानाध्यापक शशि कुमार प्रसाद, मोहम्मद रोजादिन, मोहम्मद रियाजुद्दीन, नेहा कुमारी, रविंद्र कुमार गुप्ता, मैनेजर यादव, अनिल कुमार, हरेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश यादव, विजय कुमार पाल, अजय कुमार, केशव राम, राजन कुमार भारती, राजीव कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, सौम्या कुमारी, रेनू पाठक, पूनम कुमारी, रोहित कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अंगवस्त्र, गुलदस्ता व उपहार देकर द्वय शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने गले मिलकर लंबे समय तक साथ शिक्षण कार्य करने वाले सहयोगी शिक्षक, आगंतुक अतिथि व प्रशंसकों से विदाई लिया। सभी, अतिथि, प्रशंसक व शिक्षकों को एक-दूसरे से बिछड़ने का दर्द स्पष्ट झलक रहा था। शिक्षकों ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके आगे की सफर के लिए बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े

सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़

एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह को पर्यटन-उद्योग समिति का सभापति बनाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने की शिष्टाचार मुलाकात, अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित व दी बधाई

सिधवलिया की खबरें : 80 लीटर देसी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

लखनऊ में ब्लैक वॉटर : राजधानी की जीवन रेखा गोमती नदी खतरे में- तिरंगा महाराज

बिहार विधान सभा  के अध्‍यक्ष ने  बलहा गांव में आदम कद प्रतिमा का  किया अनावरण  

मशरक, इसुआपुर,उसरी और पानापुर में बंद रहेंगी विधुत आपूर्ति

छपरा मुफस्सिल ने  लूट की घटना का सफल 12 घंटे के भीतर  किया उभेदन,  02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई समान बरामद

सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया

कोंच में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!