जदिया में सीएसपी संचालक से लूटकांड का खुलासा:पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लैपटॉप और मशीन बरामद

जदिया में सीएसपी संचालक से लूटकांड का खुलासा:पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लैपटॉप और मशीन बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

सुपौल के जदिया पुलिस ने 20 सितंबर को मानगंज पुरब पंचायत में सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटे गए लैपटॉप तथा फिंगर प्रिंट मशीन बरामद की है। त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ बिभाष कुमार ने जदिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।यह घटना 20 सितंबर की रात को हुई थी, जब बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से मारपीट कर 30 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिए थे। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उसी रात घटना में प्रयुक्त बाइक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था।

 

इस गंभीर वारदात को देखते हुए सुपौल के एसपी शरथ आर एस ने एसडीपीओ कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसे मामले का उद्भेदन करने का जिम्मा सौंपा गया था।पुलिस ने सबसे पहले वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक के मालिक रविंद्र कुमार को मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। रविंद्र जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत नवडीह का निवासी है। उससे गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर लूटे गए लैपटॉप और फिंगर प्रिंट मशीन को मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।

 

सोमवार की रात को पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें गुड़िया पंचायत के कुकुरधरी गांव से नीतीश कुमार और इसी पंचायत के नवडीह निवासी शंकर कुमार शामिल हैं। बाद में, पिलुवाहा पंचायत में छापेमारी के दौरान एक अन्य शंकर कुमार को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।अवैध हथियार बरामद होने के संबंध में आरोपी शंकर कुमार के खिलाफ जदिया थाने में एक अलग मामला दर्ज किया गया है।

 

एसडीपीओ कुमार ने बताया कि नवडीह निवासी शंकर कुमार के खिलाफ जदिया थाने में पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है

जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्‍या विवाह भवन का हुआ शिलान्‍यास, लोगों में हर्ष

पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’

आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान

बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।

सिधवलिया की खबरें :  कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के  पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!