सिसवन की खबरें : मेंहदार में श्रावणी मेला प्रारंभ

सिसवन की खबरें : मेंहदार में श्रावणी मेला प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड के मेंहदार स्थित बाबा महेन्द्रनाथ धाम पर श्रावणी मेले की शुरुआत हुई। यह मेला एक महीने तक चलेगा। पहले ही दिन करीब 25 हजार शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी। भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया।श्रावण मास के पहले शुक्रवार को मेले की शुरुआत होते ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी।

 

दूर-दराज से आए श्रद्धालु कतार में लगकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे थे। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा कर मेले की शुरुआत कराई। भक्तों ने बेलपत्र, दूध, गंगाजल और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक किया।श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए।

 

 

मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही थी।मंदिर परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार केंद्र भी लगाया गया। स्थानीय दुकानदारों ने पूजा सामग्री की दुकानें सजाई। मेले में बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए।श्रावणी मेले को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मंदिर समिति के पुजारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

 

रविंद्र कुमार साह ग्‍यासपुर पंचायत के  मुखिया पद पर  विजयी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में ग्यासपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए मतगणना हुई। इस चुनाव में रविंद्र कुमार साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बृजमोहन साह को 790 वोटों से हराया। रविंद्र कुमार साह को कुल 2158 वोट मिले, जबकि बृजमोहन साह को 1368 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा, अनीता देवी को 198, रामप्रवेश साह को 143 और राघव साह को 439 वोट मिले।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने रविंद्र कुमार साह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रविंद्र कुमार साह ने जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि वह पंचायत के विकास के लिए काम करेंगे।

मतगणना के दौरान सभागार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी और मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया। रविंद्र कुमार साह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी।

 

वृद्ध पेंशनधारियों को प्रतिमाह 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये मिलेंगे

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रखंड कर्मियों ने लाभुकों को बिहार सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन में हुई बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी। अब वृद्ध पेंशनधारियों को प्रतिमाह 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये मिलेंगे।

यह बढ़ी हुई राशि आज से लाभुकों के खाते में आना शुरू हो जाएगी।प्रखंड कर्मियों ने बताया कि बिहार सरकार ने वृद्ध पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की है, जिससे वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

इस बढ़ोतरी से वृद्ध पेंशनधारियों के जीवन में सुधार आएगा और उन्हें अपने दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और उनका आभार जताया। प्रखंड कर्मियों ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान नियमित रूप से किया जाएगा और लाभुकों को किसी भी समस्या के लिए संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

 

दाहा नदी में डूबने से किशोर अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ का एक किशोर नदी में डूबने अचेत हो गया। किशोर स्थानीय निवासी शत्रुघ्न साह का पुत्र प्रहलाद कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार वह दाहा नदी में स्नान करने गया था।तभी पैर फिसला व नदी में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबते हुए देखकर उसे बचाया व इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया गया।

 

बिजली करंट से महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी विकास कुमार की पत्नी खुशी कुमारी है। वह बिजली के पंख ऑन करने गई तभी बोर्ड में आ रहे करंट के चपेट में आ गई। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन जिला के चैनपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव में आपसी विवाद मे हुई मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी जगन्नाथ प्रसाद का पुत्र मदन प्रसाद व मदन प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

 

अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक की दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में घुरघाट गांव के पीसी तिवारी के पुत्र देवेंद्र तिवारी व सरौत गांव निवासी स्वर्गीय राज नारायण सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

यह भी पढ़े

मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी

पंचायत उप चुनाव 2025: जयजोर ग्राम कचहरी में गोरख साह सरपंच पद पर विजयी

रघुनाथपुर : 16वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए केदारनाथ प्रसाद, तैल चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित

सहरसा में पिता की हत्या में बेटी समेत 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!