कोंच में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, आभूषण बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

गाया जिला के गोह में डकैती के दौरान महिला की हत्या के मामले का खुलासा बिहार, एमपी, यूपी और राजस्थान तक फैला गिरोह का नेटवर्क गोह थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मीरपुर टोले प्रयाग बिगहा गांव में महीनों पूर्व डकैती के दौरान एक महिला की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस कांड में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से डकैती के दौरान लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. यह जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास व गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि एक अक्तूबर 2025 की रात अपराधियों ने मीरपुर टोले प्रयाग बिगहा गांव निवासी अंजनी देवी के घर में डकैती के इरादे से प्रवेश किया था. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने लोहे के रॉड और डंडे से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद घर से सोने-चांदी के आभूषण और करीब 15 हजार रुपये लूट लिये गये थे. इस मामले में गोह थाना में कांड संख्या 297/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. तकनीकी जांच से खुला राज इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने मामले की गहन जांच शुरू की. घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों, तकनीकी साक्ष्य और आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की पहचान की. इस जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि घटना को अंजाम देने वाला गिरोह बाहर के राज्यों से आकर जिले में सक्रिय है.
गया जी जिले से गिरफ्तारी पुलिस ने गया जी जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कोचपोखरा पर छापेमारी कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. पूछताछ में अपराधियों ने गोह थाना क्षेत्र के अलावे जम्होर थाना और नगर थाना (औरंगाबाद) क्षेत्र में भी चोरी तथा गृहभेदन की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. सभी का स्थायी पता कोचपोखरा गांव जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मध्यप्रदेश के गुना जिला अंतर्गत पटेल नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कैंट निवासी बरबरया पारदी के पुत्र नरसिम्हा पारदी, धरम पारदी, भोपाल जिले के भोपाल गांधीनगर निवासी काशी, उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले के दरारगंज थाना क्षेत्र के सौरभ माली, इलाहाबाद निवासी बिरजू माली के पुत्र अभय माली और झांसी जिले के झांसी थाना क्षेत्र के स्व मोहन आदिवासी के पुत्र अनुज आदिवासी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधियों का अस्थायी पता गया जी जिले के कोच थाना क्षेत्र का कोचपोखरा गांव है.
इन सामानों की बरामदगी पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो पीस सोने जैसे झुमके, दो पीस बाली, एक जोड़ी पायल, दो पीस चांदी जैसा पान का पत्ता, एक पीस चांदी का अनंत, एक पीस मंगल सूत्र शामिल है. दिन में रेकी और रात में चोरी पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिन में सुनसान और बंद घरों की रेकी करता था और रात में चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. मीरपुर टोले की घटना में भी महिला के जाग जाने के कारण अपराधियों ने हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया थे. थानों को दी गयी सूचना सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही संबंधित राज्यों और थानों को भी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है. छापेमारी दल में गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, एसआइ अमर कुमार, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.
यह भी पढ़े
झंझारपुर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की साजिश की नाकाम , एकतरफा प्यार का मामला
नालंदा के रहुई पुलिस ने दो तस्करों से 76.5 किलो गांजा जब्त किया
गोपालगंज में 11 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दरियापुर पुलिस ने छापामारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अरावली के निर्णय पर बवाल क्यों मचा है?


