सोनपुर पुलिस ने स्मैक / हेरोईन बरामद कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवंकारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर थाना द्वारा गुप्त संकलित गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी। इस दौरान कुल-02 ग्राम स्मैक / हेरोईन बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-974/25, दिनांक-29.09.25, धारा-20 (बी) (ए) / 22 (ए) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
➤ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. तिलेश्वर कुमार, पिता-रामसुरत महतो, साकिन-चित्रसेनपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
2. रामसुरत महतो, पिता-स्व० नागा महतो, साकिन-चित्रसेनपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. स्मैक / हेरोईन-02 ग्राम
➤ छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
अंचलाधिकारी, सोनपुर।
थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सारण पुलिस की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में यातयात थाना के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत पूजा पंडालों के आसपास, नो-पार्किंग क्षेत्र तथा एकतरफा मार्ग (वन-वे) में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाया गया।
अभियान के दौरान कृत कार्रवाई :-
पूजा पंडालों एवं अवैध पार्किंग स्थलों से कुल 19 दोपहिया वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में लगाया गया।
विभिन्न नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 59 वाहनों पर ₹67,000 का चालान किया गया।
* सारण पुलिस की अपील आप सभी नागरिकों से अनुरोध है कि पूजा पंडालों एवं उनके आसपास दोपहिया / चौपहिया वाहन लेकर न आएँ तथा यातायात नियमों का पालन करें। सहयोग करने से यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण