तेजस्वी यादव ने PM मोदी से 10 वर्षो का हिसाब मांगा!

तेजस्वी यादव ने PM मोदी से 10 वर्षो का हिसाब मांगा!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

लालू ने आडवाणी का रथ रोका था, मैं बीजेपी का रोकूंगा-तेजस्वी यादव

पप्पू यादव ने विरोधियों पर तंज कसा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव 2024 के अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव ने जमुई लोकसभा के टेटिया डंबर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी ने बिहार की डबल इंजन सरकार से पांच सवाल पूछे जिसे अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया। उन्होंने पीएम मोदी से दस सालों का हिसाब पूछा और अपनी पार्टी की उम्मीदवार अर्चना रविदास को जीत दिलाने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा कि  बिहार के लोग पूछ रहे है कि केंद्र सरकार और डबल इंजन सरकार ने:

1. 10 वर्षों में रेलवे में कितनी नौकरी दी?
2. 10 वर्षों में कितनों को सेना में नौकरी दी?
3. 10 वर्षों में बिहार में कितने कारखाने लगवाए?
4. 10 वर्षों बाद भी आरक्षित कोटे के पद रिक्त क्यों?
5. 10 वर्षों बाद भी प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने के हिसाब से 20 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम यहां मोदी जी की बेमतलब की बात नहीं बल्कि मुद्दे की बात करने आए हैं। 2014 में 2 करोड लोगों को प्रति वर्ष नौकरी का वादा कर सत्ता मेंआई मोदी सरकार ने 10 सालों में टेटिया बंबर, मुंगेर व बिहार के लिए क्या किया। बेरोजगारी चरम पर है। गरीबी हटा नहीं पाये, 5 किलो अनाज से क्या गरीबी हटेगी। यह तो कांग्रेस की सरकार में भी मिलता था। अनाज के साथ चीनी की किरोसिन तेल आदि भी मिलता था।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी चुनाव में आएंगे, मोदी की गारंटी देंगे। मैंने कहा चाचा की गारंटी देंगे क्या? इनकी गारंटी चाइनीज गारंटी है जो चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगी। मोदी जी के सरकार ने रेलवे को बेच दिया, स्टेशन, हवाई अड्डा, बेचा जा रहा है ताकि गरीब पिछड़े अति पिछड़े के बच्चों को नौकरी और आरक्षण न मिल पाए। यहां से पूर्व में भी दो बार चिराग पासवान जीत कर गए कभी किसी के सुख दुख में आए क्या। इस बार सावधान रहियेगा बाहरी को जिताइएगा तो पांचों बर्ष मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। अर्चना रविदास घर की बेटी है और बहू भी है पढ़ी-लिखी है। आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी।  इन्हें भारी मतों से जीताने का काम करें।

सभा को संबोधित करते हुए  मुकेश सहनी ने कहा कि मैं निषाद समाज को आरक्षण के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं। मेरी मदद से बिहार में एनडीए की सरकार बनी लेकिन अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ने लगा तो मुझे सरकार से बाहर करवा दिया। अब हम छोटे भाई तेजस्वी  केसाथ गठबंधन में साथ होकर हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। आप लोग अपना एक-एक कीमती वोट  इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को देकर जिताएंगे।

लालू ने आडवाणी का रथ रोका था, मैं बीजेपी का रोकूंगा-तेजस्वी यादव

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषणों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था और अब बीजेपी के रथ को मैं रोकूंगा। उन्होंने बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी से न तो लालू यादव डरे और न हम डरेंगे। उन्होंने बीजेपी को झूठ की पार्टी करार दिया।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को रफीगंज में महागठबंधन के औरंगाबाद से प्रत्याशी अभय कुशवाहा के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब मंत्री थे तो सभी कूली को स्थायी नौकरी दी। उस समय रेल भाड़ा कम था। तीन रेल कारखाना खोलने का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी के झांसे में न आएं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी और उसके मुताबिक सात महीने में उन्होंने पांच लाख नौकरी दी थी। पांच साल और मौका मिलता तो कितनी और नौकरियां देते। सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह समाज के लोगों को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने काफी सम्मान दिया है।

तेजस्वी की आज जमुई और मुंगेर में रैली
तेजस्वी यादव की गुरुवार को मुंगेर और जमुई लोकसभा क्षेत्र में रैली होगी। इस दौरान मुकेश सहनी भी उनके साथ रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता मुंगेर और जमुई में आरजेडी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।

पप्पू यादव ने विरोधियों पर तंज कसा

बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हहै कि दुनिया को पता है कि मैं पूर्णिया का सेवक हूं। विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद। जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें। हमको अच्छा लगेगा। जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए, हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे। बता दें कि पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं एनडीए से जेडीयू ने संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है।

पप्पू यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हम बुरे हैं तो वह अपनी अच्छाई दिखाकर लोगों से मिले। दूसरे को गाली देकर, बुराई कर क्या फायदा? मेरे लिए संतोष कुशवाहा और बीमा भारती परिवार हैं। मैं आलोचना कभी नहीं करता हूंञ जनता जवाब देती है। पप्पू यादव को जवाब देने की जरूरत नहीं है। दुनिया जानती है कि पप्पू यादव पांच-पांच बार सदन में गए।

गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। कयास लगाया जा रहा था कि पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट मिल जाता लेकिन आरजेडी ने पूर्णिया सीट को अपने पास रखा, जिसके चलते पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अब यह तो चार जून को ही पता चलेगा कि पूर्णिया की जनता किसे चुनती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!