सुल्‍तान ने कहा दुनिया को अलविदा, करोड़ो में लगती थी बोली तो लाखों में बिकता था सीमन

सुल्‍तान ने कहा दुनिया को अलविदा, करोड़ो में लगती थी बोली तो लाखों में बिकता था सीमन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हरियाणा के कैथल जिले का सुल्‍तान ‘झोटा’ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कुछ दिन पहले सुल्तान का दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि बुढ़ाखेड़ा गांव के सुल्तान बुल ने कैथल का ही नहीं, पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. सुल्तान के मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा, ना कोई था और शायद ना कोई होगा. उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नरेश ने सुल्तान को बचपन से पाला है. लेकिन, आज उसके जाने के बाद परिवार में चारों तरफ उदासी छाई हुई है. नरेश हमेशा सुल्तान का खाली खूंटे को निहारता रहता है और हर वक्त उसकी तस्वीर और अवार्ड देखता रहता हैं. कहते हैं कि सुल्तान नरेश के परिवार का इतना नाम रोशन किया, जिसकी आज हर कोई मिसाल देता है.

 

कहते हैं कि पशु मेलों में तहलका मचाने वाले सुल्तान ने हर एक प्रतियोगिता में झंडे गाड़े हैं. आपको यह जानकार हैरानी होगी की सुल्तान ने हरियाणा की एक म्यूजिक एलबम में भी रोल अदा किया है. नरेश का कहना है कि सुल्तान के चले जाने का दुःख इतना है कि उसकी याद दिल से जाती ही नहीं.

उन्होंने कहा कि अब वो कोशिश करेंगे कि किसी को परवरिश देकर उसके जैसा बनाये, लेकिन उसकी कमी तो पूरी नही होगी. नरेश की आंखों के सामने ही सुल्तान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई  जिसका दुख असहनीय है. उनकी मौत पर दुख जताने पशु प्रेमी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

लाखों में बिकता है सीमन

 

आपको बता दें कि सुल्तान के सीमन से लाखों की कमाई थी. क्योंकि सुल्तान एक साल में 30 हजार सीमेन की डोज देता था, जो लाखों में बिकता था. सुल्तान साल 2013 में हुई राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में झज्जर, करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका है.

तो वहीं, राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी व्यक्ति का सुल्तान पर दिल आ गया था जिसकी उसने 21 करोड़ा रुपए लगाई थी. लेकिन नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. नरेश व उसके भाई सुलतान की देखभाल अपने बेटे की तरह ही करते थे.

 

हरियाणा का एक भैंसा (नर भैंस) की चर्चा जोरों से है। मुर्रा नस्‍ल के इस भैंसे को देखने दूर-दूर से लोग आते थे। इस भैंसे का नाम सुल्‍तान था। भैंसा रोजाना महंगी शराब पीता था और सालाना 90 लाख रुपये तक कमा लेता था।

35 किलो घास चरता था रोजाना भैंसा सुल्तान को रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता था। रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता था सुल्तान सेब और गाजर भी खाता था। सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर खिलाया जाता था ।

यह भी पढ़े

कलयुगी बाप ने की हैवानियत,अपने नवजात बच्चे को मारकर बताया यह कारण

महिला टीचर ने कार में अपने ही छात्र से बनाया संबंध, ऐसे खुली पोल

 पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट की सड़क हादसे में  हुई संदिग्ध मौत

योग टीचर ने करवाया ऐसा आसन, महिला की टूट गई जांघ की हड्डी

ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकी तो यात्रियों ने कुछ ऐसा किया, लगाना पड़ा रिवर्स गियर

 पहले की तरह काम करने लगा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, रात नौ बजे से काम करना बंद कर दिया  था

NCB ने एक हजार लोगों में से सिर्फ 8 को क्यों पकड़ा?

शाहरुख के बेटे आर्यन 7 अक्टूबर तक रिमांड पर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!