अमनौर बाजार के एसबीआई के ए टी एम मसीन को गैस कट्टर से काटकर चोर छह लाख छियासठ हजार एक सौ रुपया उड़ाया

 

अमनौर बाजार के एसबीआई के ए टी एम मसीन को गैस कट्टर से काटकर चोर छह लाख छियासठ हजार एक सौ रुपया उड़ाया

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):


अमनौर कॉलेज रोड स्थित अमनौर बाजार में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक एटीएम से लाखो की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर बुधवार की बीते रात्रि एटीएम को काट दिया और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया है।ए टी एम बीच बाजार में है।पुलिस लगातर गस्ती कर रही है।

इसके बावजूद चोर ए टी एम मसीन काटकर पैसा लेकर आसानी से निकल गए।यह मामला पुलिस महके के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है।सूचना मिलते ही
अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और डीएसपी नरेश पासवान तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल का बारीकी से जांच किया और मामले की जांच में जुट गए।
ए टी एम मशीन अमनौर हरनारायण निवासी अवकाश प्राप्त पुलिस गुरु वचन सिंह के मकान में स्थित है।दुकान के पीछे मालिक का मकान भी है फिर भी चोर की भनक किसी को नही लगी।

सुबह मकान मालिक उठकर अपना दुकान खोला बाहर बाइक धो रहे थे।अचानक उनका नजर ए टी एम रूम की तरफ गई।उन्होंने देखा बाहर लगा बल्ब नोचा गया है।उन्हें असंका हुई।बैंक का सटर उठाकर देखा तो अचंभित हो उठे।उन्होंने इसकी जानकारी उन्होंने फ्रंचाईजिंग वालो के साथ पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुँच तहकिकात में जुट गए।इसके पश्चात सारण एसपी कुमार आशीष डीआईजी निलिश कुमार पहुँचे।घटना की तहकीकात किया।स्थानीय लोगो बैक अधिकारियों से पूछ ताछ किया।वही इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम के फ्रेंचाइजी के सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि चोरी की घटना कैसे हुई इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

चोर ए टी एम से छः लाख छियासठ हजार एक सौ रुपया की चोरी करने की बात कही।
उन्होंने कहा हमारी सर्विस लांस की टीम मौके पर पहुंच रही है और वह जांच करके बताएगी की चोरी की घटना कब हुई कितने बजे हुई और इसमें कितने लोग शामिल थे पुलिस फिलहाल एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।इस घटना से बाजार वासियों ब्यवसाइयो में भय ब्याप्त है।

स्थानीय लोगो का कहना है कि रात्रि में वर्षा हो रही था।इसी का फायदा उठाकर चोर ए टी एम का स्टर गिराकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।जबकि बाजार में पुलिस की रात्रि प्रहरी रहती है।

यह भी पढ़े

 सिसवन की खबरें : मेंहदार में श्रावणी मेला प्रारंभ

चुनाव आयोग को बेलगाम ताकत नहीं दे सकते- पूर्व CJI चंद्रचूड़

मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी

रघुनाथपुर : 16वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए केदारनाथ प्रसाद, तैल चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!