समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
अपराध की योजना बनाते समय पुलिस ने दबोचा: देसी कट्टा, पिस्तौल और गोली बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद की गई है,रोसरा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 21 दिसंबर 2025 की रात विभूतिपुर थाने को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ग्राम जोगिया स्थित कोल्ड स्टोरेज के आगे चौर में एक झोपड़ी में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
झोपड़ी में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे आरोपी वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद, थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अरशद इमाम अंसारी और पुलिस अवर निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने झोपड़ी की घेराबंदी कर तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, 12,500 रुपए कैश, तीन मोबाइल और घटनास्थल के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ये शामिल गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही वार्ड 2 के रहने वाले रामकृष्ण महतो के 26 साल के बेटे विशाल कुमार, भुसवर वार्ड 2 के रहने वाले रामविलास महतो के 19 साल के बेटे सचिन कुमार और बसौना गांव के रहने वाले विजय कुमार के 19 साल के बेटे विकास कुमार उर्फ दातुल कुमार के रूप में हुई है।
रोसरा डीएसपी ने बताया कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


