बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी को मंझौल थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में निक्कू कुमार, विनोद कुमार और रोहित कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी मंझौल थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
आरोपी के पास के 1 पिस्टल, 3 गोली, 3 मोबाईल और 1 बाईक पुलिस ने बरामद किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंझौल थाना पुलिस को छापामारी एवं गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कमला गांव में राजो साव के डेरा में अपराधी निक्कू कुमार अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आया है और वहाँ बैठ कर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. त्वरित कर्रवाई करने पर पकड़ा जा सकता है.
सूचना पर मंझौल थाना के गश्ती टीम राजो साव के डेरा के पास पहुँची तो पकड़े गये तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया.
इस संबंध में मंझौल थाना (कांड सं0-101/25) में मामला दर्ज किया गया है. निक्कू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध मंझौल थाना तीन और गढ़पुरा थाना में एक मालमा पूर्व से दर्ज है.
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण