बख्तियारपुर में ऑटो लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार:लूटा गया ऑटो, देसी कट्टा और आरोपी की टी-शर्ट बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक से हथियार के बल पर ऑटो छीनने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस संबंध में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटा गया ऑटो, वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा और एक आरोपी की लाल टी-शर्ट भी बरामद किया है।
बाढ़ एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि यह घटना 25 सितंबर 2025 को हुई थी।अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक ऑटो लूटा था, जिसके बाद सालिमपुर थाना में कांड संख्या 271/25 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर एसडीपीओ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया,टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मानवीय अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की।
जांच के बाद छह अभियुक्तों को पकड़ा गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सतीश कुमार (पिता धर्मवीर राय), सोनू कुमार (पिता सुखनंदन राय, दादौर निवासी), संतु कुमार (पिता राजदेव राय) और राजेंद्र कुमार सिंह (पिता पुष्पेंद्र सिंह) शामिल हैं।पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण