सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा, सारण (बिहार):

सोमवार को शहर के भिखारी ठाकुर चौक के समीप स्थित सोलंकी बीएड (टीचर्स ट्रेनिंग) कॉलेज, छपरा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित खेल जागरूकता रैली से हुई। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं को खेल, स्वास्थ्य व अनुशासन के प्रति जागरूक करना रहा।
रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार तिवारी व उप-प्राचार्य शशि कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेलों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़, थ्री लेग रेस, लेमन रेस तथा टग ऑफ वॉर जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एनएसएस प्रमुख चन्द्र भूषण तिवारी व राकेश कुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ. आशुतोष कुमार राणा, डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. नूतन कुमारी, ईश्वर चंद, हरि लाल यादव, मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अंकुर कुमार श्रीवास्तव, रीशू कुमार एवं वरुण गिरी का भी सकारात्मक योगदान रहा। आयोजन से कॉलेज परिसर में बहरहाल, उत्साहपूर्ण वातावरण बना हुआ है। आगामी दो दिनों की प्रतियोगिताओं को लेकर प्रशिक्षुओं में विशेष उमंग व उत्साह देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : 80 लीटर देसी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
लखनऊ में ब्लैक वॉटर : राजधानी की जीवन रेखा गोमती नदी खतरे में- तिरंगा महाराज
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष ने बलहा गांव में आदम कद प्रतिमा का किया अनावरण
मशरक, इसुआपुर,उसरी और पानापुर में बंद रहेंगी विधुत आपूर्ति
सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया
कोंच में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, आभूषण बरामद


