मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी

मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देकर पर्यटकों को मुस्लिम-बहुल स्थलों पर नहीं जाने की नसीहत दी है। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दिन पहले कोलकाता आकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने राज्य में आने का न्योता दिया है, जिन्होंने ममता ने स्वीकार किया है।

सुवेंदु ने कहा- ‘ऐसी जगहों पर न जाएं, जहां मुस्लिम आबादी है। अगर आप जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं तो सिर्फ जम्मू जाएं। मुस्लिम-बहुल पर्यटन इलाकों में जाने से परहेज करें। पहलगाम में पर्यटकों की उनके धर्म के आधार पर पहचान करके हत्या की गई। मैं बंगालियों से कहूंगा कि मुस्लिम-बहुल स्थानों पर न जाएं। आपका जीवन आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।’

उन जगहों पर मत जाइए जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं’

अधिकारी ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उन जगहों पर मत जाइए जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। अगर आप जम्मू और कश्मीर जाना चाहते हैं, तो जम्मू जाइए। मुस्लिम बहुल जगहों से दूर रहिए। पहलगाम में पर्यटकों की पहचान उनके धर्म के आधार पर की गई और उनकी हत्या कर दी गई। मैं बंगालियों से कह रहा हूं। उन जगहों पर मत जाइए जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं। आपकी जान सबसे पहले है। अपनी जान बचाइए।’

TMC ने की बयान की आलोचना

सुवेंदु ने आगे कहा-‘हिमाचल प्रदेश में जाइए। वहां देवभूमि है। उत्तराखंड व ओडिशा का भ्रमण कीजिए।’ तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदु के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक व सोची-समझी चाल के तहत सांप्रदायिकता को भड़काने वाला बताया है।

बंगाल की महिला व बाल विकास मंत्री और तृणमूल की वरिष्ठ नेत्री डा शशि पांजा ने कहा कि विपक्ष के नेता आतंकी की तरह बातें कर रहे हैं। आतंकी जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को पंगु करना चाहते थे, जो वहां का मेरुदंड है। तृणमूल ने प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री व विदेश मंत्री इस बयान का समर्थन करते हैं?

आतंकवादियों की तरह बोल रहे बीजेपी के नेता-टीएमसी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से कहा कि, ‘हिमाचल प्रदेश जाइए। वहां देवभूमि है। उत्तराखंड और ओडिशा घूमिए। लोगों को भारत में हर जगह घूमना चाहिए।’ उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक उस तरह से बात कर रहे हैं,

जैसे पहलगाम पर हमला करने वाले आतंकवादी करते हैं। टीएमसी ने एक बयान में अधिकारी की टिप्पणी को ‘शर्मनाक, सोची-समझी, सांप्रदायिक उकसावे की कार्रवाई’ बताया। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘एलओपी एक आतंकवादी की तरह बात कर रहे हैं। आतंकवादी जम्मू और कश्मीर में पर्यटन उद्योग को पंगु बनाना चाहते थे, जो यूटी की रीढ़ है। एलओपी उसी भाषा में बात कर रहे हैं। बीजेपी विधायक का यह बयान सुनकर हमें सदमा लगा।’

आतंकवादियों के एजेंडे को बेशर्मी से दोहरा रहे हैं-तृणमूल

टीएमसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री उनकी टिप्पणियों का समर्थन करते हैं। पहलगाम हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसका मकसद भारत में दंगे भड़काना और कश्मीर के मेहनती लोगों की आजीविका को बाधित करना था।

टीएमसी ने एक्स पर लिखा, ‘सुवेंदु अधिकारी बंगाल के लोगों को जम्मू और कश्मीर जाने से हतोत्साहित करके और उन्हें कुछ पर्यटक क्षेत्रों की यात्रा न करने की चेतावनी देकर आतंकवादियों के एजेंडे को बेशर्मी से दोहरा रहे हैं। यह ठीक वही डर है जिसे वे फैलाना चाहते थे और सुवेंदु ने उन्हें वह जीत सौंप दी। क्या नरेंद्र मोदी, अमित शाह और एस जयशंकर ऐसे अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक, संघ विरोधी और विभाजनकारी बयानों का समर्थन करते हैं?’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!