सीवान में अपराध कि योजना बना रहे 02 अभियुक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सराय थाना को दिनांक 21/12/25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य सड़क से ग्राम वैशाखी हाता जाने वाले सड़क के पास दो व्यक्ति पिस्टल लिए हुए है, तथा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पहुँच कर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 कारतूस एवं 02 मोबाइल जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सराय थाना द्वारा धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-
1. सरफराज अली उर्फ सोनू, पिता-साहेब हुसैन, साकिन बभनौली, थाना-महादेवा, जिला-सिवान।
2. एजाज अली, पिता-शेहजाद मंसूरी, साकिन बभनौली, थाना-महादेवा, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
1. देशी पिस्टल-01
2. कारतूस-02
3. मोबाइल-02
यह भी पढ़े
मनेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


