बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?

बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना (Bihar Me Corona) करीब-करीब बेकाबू की स्थिति में है. हर रोज केस तेज से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या बिहार में लॉकडाउन (Bihar Me Lockdown) लगेगा? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इशारों में बहुत कुछ कहा है.

दरअसल, सीएम नीतीश आज आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. उनके साथ कई अऩ्य मंत्रियों ने भी दूसरा डोज लिया. टीका लेने के बाद अस्पताल से बाहर निकलते हुए सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच और टीकाकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है. रोजाना एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है, इसे और बढ़ाना है. वहीं टीकाकरण का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या और स्थिति पैनिक होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूरी नजर है. 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. और इसमें जो भी सुझाव आयेंगे उस पर सरकार निर्णय लेगी. सीएम नीतीश ने कहा कि स्थिति अगर गंभीर होगी तो हम कोई भी बड़ा कदम उठायेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दूसरे राज्यों में भी ये महामारी तेज से फैल रही है. वहां बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. बाहर के राज्यों से जो लोग आना चाहते हैं वो जल्दी जल्दी आ जाए. बिहार आने वाले हर किसी की जांच होगी. आने वाले को नहीं पता होता कि उसे क्या हुआ है, वहीं जो लोग उसके संपर्क में आते हैं उन्हें कोरोना हो जाता है. इसलिए जांच बहुत जरूरी है.

कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या भी बढाई जा रही है. साथ ही आम लोगो से अपील की कि वे मास्क का प्रयोग करे और सैनिटाइजर से हर समय हाथ की सफाई करते रहे. बीमार लोगों के अस्पताल को चिन्हित कर बेड भी रिजर्व कराये जा रहे हैं.

गौरतलब है कि पटना के आईजीआईएमएस में मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे. उनके सचिव और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने भी वैक्सीन का अंतिम डोज ले लिया है. इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे.

अस्पताल के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को वैक्सीन लगाई. सीएम नीतीश ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ पहले ही दिन कोरोना की वैक्सीन ली थी. 1 मार्च को सीएम नीतीश ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था.

बिहार में कोरोना (Bihar me Corona) की दूसरी लहर (Coronavirus in Bihar) करीब-करीब बेकाबू है. सरकारी आंकड़े हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते दिन ही 4100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में ये आशंका गहरा गयी है कहीं सरकार को मजबूरी में पाबंदियां ना बढानी पड़ जाए. कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ बिहार सरकार लॉकडाउन तो नहीं पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा सकती है. हालांकि इसका फैसला 17 अप्रैल के बाद होगा.

सीएम नीतीश ने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद ही कुछ पाबंदियां बढ़ाई जाएंगीं. कोरोना संकट को लेकर 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. सर्वदलीय बैठक का सीधा मतलब होता है कि पूरी सियासी बिरादरी मिलकर इस चुनौती से निपटने की रणनीति बनाएगी.

17 अप्रैल की बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू, शादी में मेहमानों की संख्या तय करने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने बढते कोरोना केस के मद्दनेजर कई बंदिशें लागू की हैं. बुधवार को ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया तो वहीं 12वीं की परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है. अब माना जा रहा है कि नीतीश सरकार की नई गाइडलाइन में कई तरह की पाबंदियां लगना तय है.

फिलहाल स्कूल-कॉलेज 18 तक बंद है. शादी समारोह में 200 औक श्राद्ध में 50 लोगों के आने की अनुमति है. नई गाइडलाइन में सार्वजनिक समारोहों और शादियों में आने वालों लोगों की संख्या को 100 या 50 करने, कोरोना के ज्यादा मामले वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का तक किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक के बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि नाइट कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है. लेकिन सरकार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि रात 10 से सुबह 5 तक के कर्फ्यू से फायदे की गुंजाइश कम ही है. सूत्र बताते हैं कि ऐसे में बिहार में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है.

अभी शाम सात बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश है. बिहार सरकार शाम 7 बजे की पाबंदी को एक घंटे पहले करके शाम 6 बजे कर दे. अगर इसके बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं ये लोगों की लापरवाही होगी जो बिहार में लॉकडाउन को न्यौता देगी.

इसे भी पढ़े..

Leave a Reply

error: Content is protected !!