कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पर लिया जाएगा संकल्प,16 दिसंबर को ज्ञान भवन में होगा कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):


बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में ‘बिहार कौशल विकास मिशन’ के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, ज्ञान भवन में आयोजित होना है l जिसकी तैयारी को लेकर प्रदेश एवं जिला कार्य समिति की संयुक्त बैठक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस खाजपुरा में किया गया । कुशल युवा कार्यक्रम की 7वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यह संकल्प लिया जाएगा की बिहार के युवाओ को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम किया जायेगा, जिससे सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके । इसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिये ग्रामीण विकास के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार राजस्व और भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्रम विभाग के मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, अति पिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमति अनीता देवी, सूचना टेक्नोलॉजी के मोहम्मद इलियास मंसूरी, विधान सभा के माननीय सदस्य श्री संजय कुमार सिंह, दीघा के विधायक डॉ. संजीव कुमार चौरासिया, माननीय मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्श श्री मनीष कुमार वर्मा एवं धोरैया विधान सभा के माननीय पूर्व विधायक श्री मनीष कुमार ने अपनी सहमति और आने की सूचना दी है। इसके अलावा हमने बिहार के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभाग से संबंधित सभी लोगो को भी आमंत्रित किया गया है।

विदित हो कि प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार परक बनाने हेतु श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है। बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो श्रमिकों, युवाओं और पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैसे कामगार जो काम तो जानते हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हैं उनको विशेष पहचान दिए जाने और प्रमाणीकरण को लेकर भी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। सरकार युवाओं के कौशल विकास और क्षमतावर्धन के लिए प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र की स्थापना कर प्रशिक्षण कार्य करवा रही है|

पटना में संवाददाता सम्मेलन में केवाईपी (कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर) ऑनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक, प्रभात कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी।के.वाई.पी. सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कुशल युवा प्रोग्राम एक क्रांतिकारी साबित हो रहा है कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से बिहार के युवा अपना भविष्य बेहतर बना रहे है,कुशल युवा प्रोग्राम के तहत एक करोड़ युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 21,54,804 लाख युवा इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षत हो चुके हैं। इस साल ज्यादा से ज्यादा युवाओ को इसका लाभ मिल सके इसके लिए संकल्प लिया जायेगा, जिससे सरकार के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के महासचिव -डॉ हिमराज सिंह, कोषाध्यक्ष – अंबुज कुमार, उपाध्यक्ष- आशुतोष कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव- शायरीन एरम , संयोजक – अमोद कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

ड्यूटी के दौरान चौकीदार की हत्या, परिजनों का आरोप- शराब माफियाओं ने कूच-कूचकर मार डाला

टॉप 10 में शामिल फरार अपराधी गिरफ्तार, व्यवसाई पिता-पुत्र से मांगी थी तीन करोड़ की फिरौती

रेलवे में सीबीआई ने लेखा विभाग के क्लर्क को घूस लेते पकड़ा, एक दलाल भी हिरासत में

देहरादून में 20 करोड़ की लूट का आरोपी वैशाली से गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने की थी 2 लाख के इनाम की घोषणा

Leave a Reply

error: Content is protected !!