02 अक्टूबर गांधी जयंती को जिले में फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान

02 अक्टूबर गांधी जयंती को जिले में फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश:
सर्वाधिक 96.63 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर बनमनखी नगर पंचायत ने स्थापित किया कीर्तिमान: सिविल सर्जन
पंचायत चुनाव में मतदान स्थल पर भी लगेगा टीका:
जिले में लगभग 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने लगायी है कोविड-19 वैक्सीन: डीआईओ

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे कि टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। इसके लिए आम लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, आईसीडीएस के अलावा केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लगातार टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। और अधिक लोगों को टीका लगाने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आगामी 02 अक्टूबर गांधी जयंती पर फिर से टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा गांधी जयंती (02 अक्तूबर) के दिन टीकाकरण महाअभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है ताकि उस दिन अधिक से अधिक टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर पूर्णिया जिला बिहार में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों को भी अक्षरशः पालन करने से हमलोग पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर गांधी जयंती के दिन विशेष टीकाकरण महाअभियान सत्र आयोजित करने को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में आगामी पंचायत चुनाव में भी मतदान स्थल पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे जहां टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाया जाएगा।

सर्वाधिक 96.63 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर बनमनखी नगर पंचायत ने स्थापित किया कीर्तिमान: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया पूर्णिया शहरी क्षेत्र को मिले लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के पहला डोज़ में 94.97 प्रतिशत सफलता मिली हैं। जबकिं बनमनखी नगर पंचायत में 96.63 प्रतिशत तो कसबा नगर पंचायत में 91.63 प्रतिशत सफलता मिली हैं। 27 सितंबर तक जिले में 17 लाख 46 हजार 553 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण कराया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 661 लाभार्थियों को पहला डोज जबकिं 4 लाख 45 हजार 892 लाभार्थियों को टीके का दूसरा डोज़ लगाया गया है। टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने के लिए जिले में 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन विशेष टीकाकरण माहअभियान का आयोजन कर अधिक से अधिक टीकाकरण को लेकर माइक्रो प्लान बनाया जा रहा है। लाभार्थियों को परेशानी से बचने के लिए समेकित बाल विकास योजना से जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक कार्यकर्ता, विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों का सहयोग लिया जा रहा हैं। ज़िलें के शहरी क्षेत्र एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों के लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिन पूर्व सत्र स्थलों से संबंधित टीकाकरण की जानकारी के लिए माईकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि लाभार्थी अपना टीकाकरण कराने से चुके नहीं।

जिले में 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने लगा ली है कोविड-19 वैक्सीन: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया 27 सितंबर तक जिले में कुल 17 लाख 46 हजार 553 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण कराया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 661 को पहला डोज जबकिं 4 लाख 45 हजार 892 लाभार्थियों को टीके का दूसरा डोज़ दिया गया है। स्थानीय प्रखंड स्तर की बात करें तो अमौर में 1 लाख 16 हजार 176, बैसा में 75 हजार 111, बायसी में 1 लाख 15 हजार 253, बनबनखी में 1 लाख 45 हजार 543, बी. कोठी में 1 लाख 04 हजार 380, भवानीपुर में 1 लाख 01 हजार 701, डगरुआ में 1 लाख 08 हजार 318, धमदाहा में 1 लाख 31 हजार 778, जलालगढ़ में 59 हजार 888, कसबा में 97 हजार 270, के.नगर में 1 लाख 04 हजार 010, पूर्णिया पूर्व में 1 लाख 24 हजार 202, टाउन हॉल में 54 हजार 959, पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 1 लाख 86 हजार 966, पुलिस लाइन में 3 हजार 807, सेंट्रल जेल में 2 हजार 383, मैक्स-07 में 3 हजार 307, फातमा अस्पताल में 3 हजार 114, सहयोग नर्सिंग होम में 4 हजार 694, रुपौली में 1 लाख 41 हजार 728 तथा श्रीनगर में 61 लाख 965 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोग टीका लगा सकें इसके लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े

डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड में व्यक्ति के सभी मेडिकल दस्तावेज और ब्यौरा संग्रहित होंगे.

भगत सिंह समाजवादी समाज व्यवस्था की स्थापना करना चाहते हैं.

रोहिणी कोर्ट में हुई वारदात ने सुरक्षा में चूक को उजागर कर दिया है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!