जमीन खाली कराने के दौरान हिंसा, लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से किया हमला और झोपड़ियां भी फूंकी

जमीन खाली कराने के दौरान हिंसा, लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से किया हमला और झोपड़ियां भी फूंकी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में जमीन विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात इतने खराब हो गए कि कुछ झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर ईंट-पत्थरों से किया हमला जानकारी के मुताबिक, घटना प्राणपुर के खाता नंबर 1 और खेसरा संख्या 396 के तहत 16 बीघा जमीन को लेकर हुई।

 

आरोप है कि यह जमीन दो साल पहले महादलित परिवारों ने कब्जा कर ली थी और वहां करीब 150 झोपड़ियां बना ली गई थीं। इसके बाद जमीन के मालिक अबू नसर और सादिक अख्तर इस मामले को कोर्ट में ले गए थे। इसे लेकर 17 अगस्त 2024 को अनुमंडल कोर्ट ने मालिकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जमीन खाली करने का आदेश दिया था।

लेकिन आदेश के बावजूद, जमीन खाली नहीं कराई जा सकी। रविवार को जमीन खाली कराने के प्रयास के दौरान विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल मौके पर पुलिस पहुंची तो महादलित परिवारों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर विवाद और भड़क गया।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही घटनास्थल पर कई झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महादलित परिवारों का पक्ष महादलित परिवारों का कहना है कि वे इस जमीन पर बरसों से बसे हुए हैं। उनके मुताबिक, हम अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी पुलिस आई और हम पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की और हमें जबरन हटाने का प्रयास किया।

 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के एसपी और बखरी डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल इलाके में कैंप कर रही है।पुलिस का कहना है कि हम कोर्ट के आदेश के तहत जमीन खाली कराने गए थे। विवाद तब बढ़ा, जब महादलित परिवारों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला करना कानून के खिलाफ है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

केस मैनेज करने के नाम पर SP बनकर ठगी: FIR कॉपी से निकालते हैं नंबर, केस से नाम हटाने के लिए मांगते हैं पैसा

सीवान पुलिस ने विक्‍की गोलीकांड में  जीवन यादव को किया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता

 स्वतंत्रता सेनानी  मिथिला ओझा की प्रतिमा का  सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण

आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्‍वी

Leave a Reply

error: Content is protected !!