जब उनके होंठ ऐसे हिलते हैं मानों मशीनगन हो- ट्रंप

जब उनके होंठ ऐसे हिलते हैं मानों मशीनगन हो- ट्रंप

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ करते हुए ऐसे शब्द कहे जिन पर अब देश-विदेश में बहस छिड़ गई है। न्यूजमैक्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने लेविट को “अब तक की सबसे बेहतरीन प्रेस सचिव” बताया, लेकिन तारीफ के दौरान उनके शब्दों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। ट्रंप ने कहा, “वो एक स्टार बन चुकी हैं। वो चेहरा, वो दिमाग, वो होंठ… जिस तरह वो हिलते हैं, जैसे मशीन गन हो। वो वाकई एक शानदार इंसान हैं।”

कौन हैं कौरोलिन

27 वर्षीय कैरोलिन लेविट ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सचिव हैं और अब तक कुल मिलाकर उनकी पांचवीं प्रेस सचिव हैं। एक दिन पहले वाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में लेविट ने ट्रंप के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप ने पिछले छह महीनों में लगभग “हर महीने एक शांति समझौता या संघर्षविराम” कराया है।

लेकिन ट्रंप की व्यक्तिगत शैली में की गई यह प्रशंसा कई लोगों को अजीब और असहज लगी। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों को “अप्रोफेशनल”, “क्रिंजी” और “परेशान करने वाली” बताया गया।

सोशल मीडिया पर कमेंट

एक यूज़र ने लिखा, “अगर किसी आम ऑफिस में कोई पुरुष किसी महिला सहयोगी के लिए ऐसी बात कहे, तो उसे फौरन नौकरी से निकाल दिया जाए और कंपनी पर केस कर दिया जाए।” कई यूज़र्स ने मीडिया की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कहा, “क्या कोई मेनस्ट्रीम मीडिया इन बेतुकी और अजीब बातों पर ट्रंप या वाइट हाउस से सवाल पूछेगा? शायद नहीं।” इस बयान ने ट्रंप की पहले से ही विवादों में घिरी छवि को और बिगाड़ दिया है, खासकर महिलाओं के साथ उनके बर्ताव को लेकर लोग पहले भी सवाल उठाते रहे हैं।

एक दिन पहले ट्रंप के बारे में कही थी ये बात

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी न्यूज चैनल न्यूजमैक्स के एंकर रॉबर्ट फिनेर्टी को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान रॉबर्ट ने उनसे कैरोलाइन लेविट के बारे में सवाल पूछा। इस पर ट्रंप ने कहा कि कैरोलाइन अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए काम करने वाली अब तक की बेस्ट सेक्रेटरी हैं। यहां ये जानना भी जरूरी है कि एक दिन पहले ही कैरोलाइन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि ट्रंप ने कई देशों के बीच सीजफायर कराया है और इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।

पहले भी आपत्तिजनकर कमेंट कर चुके हैं ट्रंप

ऐसा पहली बार नहीं है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने किसी महिला को लेकर इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी ट्रंप पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगते रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के कई पुराने विडियो और ऑडियो क्लिप्स सामने आए थे, जिनमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। लेकिन कहा जा रहा है कि कैरोलाइन पर ट्रंप का कमेंट आगे चलकर उनके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!