पहले ही प्रयास में लहराया सफलता का परचम

पहले ही प्रयास में लहराया सफलता का परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )

पंडित श्री उमेश तिवारी और माता श्रीमती उर्मिला देवी के द्वितीय सुपुत्र रवि कांत शास्त्री (मुन्ना) ने पहले ही प्रयास में एसटीइटी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। पढ़ाई में बचपन से ही मेधावी रवि कांत जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित b.ed की परीक्षा में भी प्रथम प्रयास में सफलता हासिल किये था। इसी क्रम में उन्होंने एस.टी.इ.टी. के परीक्षा हेतु भी आवेदन की थी। इस परीक्षा में वह सफलता हासिल कर ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये है।
विद्यार्थियों के बीच शास्त्री सर के नाम चर्चित रविकांत इन्टर की परीक्षा पास करने के बाद 2012 से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं।सभी विषयों पर समान अधिकार रखने वाले रविकांत का हाल हीं में एम.ए.(अंग्रेजी) पार्ट-1 में 78% अंकों के साथ सफलता हासिल किये है। ऐसे में दोहरी सफलता मिलने पर परिवार व गांव में उत्सव सा माहौल है।

सादगी भरे नम्र व्यवहार और शालिनता के धनी शास्त्री जी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही, गुरु डॉ सुरेश मिश्रा जी को देते हैं। बड़े भाई, शिक्षक, कवि व गीतकार बिजेंद्र कुमार तिवारी को अपना आदर्श मानने वाले रविकांत पी.एच.डी. करने के साथ नेट क्वालीफाई कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

इस अवसर पर बड़े भाई बद्रीनाथ तिवारी, चंद्रकांत तिवारी, शशि प्रकाश तिवारी भाभी माया देवी, चंदा देवी सीमा तिवारी सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए कामयाबी का आशीर्वचन दिया।
हम सब उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

यह भी पढ़े 

सिवान रेलवे स्टेशन का नाम देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर रखा जाय  

कार्यपालक सहायकों  के हड़ताल से बाधित आरटीपीएस सेवा का एसडीओ ने किया निरीक्षण

चिकित्सक व शिक्षकों का सम्मान करने वाले खुद होते है सम्मनीत … डॉ महाचन्द्र

Raghunathput:प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा भवन के ईंट की लूटपाट जोरो पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!