PM मोदी का पटना में रोड शो
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोडशो किया। रोड शो में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं। साथ ही दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया भी रथ पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री हाथ में पार्टी सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे हैं। कुछ लोग घर की छत से पीएम की आरती उतारा। इस रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गौरमौजूद रहे।
रविवार शाम पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान कम से कम दो बार बिजली चली जाने की घटना सामने आई। पीएम मोदी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यह रोड शो कर रहे थे। यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक लगभग 1.6 किलोमीटर तक चला।
PM मोदी के पहुंचने से पहले रोड शो के आखिरी स्थान पर दो बार बिजली चली गई। अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा और काफिले की आवाजाही पर कोई असर न पड़े, क्योंकि भारी संख्या में लोग पीएम को देखने के लिए मौजूद थे।
इसके बावजूद रोड शो तय योजना के अनुसार चला। PM मोदी ने उत्साहित समर्थकों का अभिवादन किया, जो उनका नाम लेकर नारे लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाएं अपनी बालकनी से झांकती दिखीं और कुछ लोगों ने पीएम मोदी के गुजरते समय ‘आरती’ भी की। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाने वाले हैं।
रोड शो को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक सेंट्रल पटना में ट्रैफिक पर सख्त पाबंदियां लगाईं। दिनकर गोलंबर, नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बकरगंज और गांधी मैदान सहित कई मुख्य रास्तों को आम जनता के लिए बंद रखा गया। सिर्फ जरूरी सेवाओं वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी गई, जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, मरीजों को ले जाने वाली गाड़ियाँ, शव वाहन, न्यायिक और चुनाव संबंधी वाहन, और वे वाहन जिनके पास विशेष पास था।
Beta feature


