यूपी की खबरें :  हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट

यूपी की खबरें :  हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

➡️हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट का आरोप,मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप,कार सवार लोगों पर हमला करने का आरोप,दो सगे भाइयों समेत चार नामजद,चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,थाना बाबूगढ़ में दर्ज हुई FIR..

➡️चंदौली-दबंगों ने युवक, भाई को बेरहमी से पीटा,पिटाई के बाद दबंगों ने बाइक में लगाई आग ,हमलावर स्कूटी से पहुंचे, 3 युवक बताए जा रहे,पैसे के लेनदेन का था विवाद, पीड़ित ने दी तहरीर,पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी.

➡️बहराइच-सरकारी शराब की दुकान से अपमिश्रित शराब बरामद,ब्रांडेड बोतलों में किया गया था शराब का अपमिश्रण,ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की शामिल,इंपीरियल ब्लू, 8PM स्पेशल ग्रेन व्हिस्की भी मिली,आइकॉनिक व्हाइट, मैकडॉवेल नंबर-1 सहित 8 ब्रांड संदिग्ध,आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी खेप
19.675 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद,मौके से दुकान का मुंशी गिरफ्तार,जरवल थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान का मामला.

➡️ बहराइच- युवती ने खाया विषैला पदार्थ,शादी टूटने से आहत थी युवती,पति के व्हाट्सएप पर भेजी फोटो,प्रेमी ने भेजी साथ की फोटो,फोटो देखने के बाद पति ने तोड़ी शादी,थाना दरगाह के एक गांव का मामला.

➡️ हापुड़-क्रिकेट में सिलेक्शन के नाम पर ठगी,अंडर-19 में चयन कराने का झांसा,शातिर ठगों ने की बड़ी धोखाधड़ी,13 लाख रुपये से अधिक की ठगी
युवक को झांसे में लेकर की वारदात,बिहार क्रिकेट में सिलेक्शन का दिया लालच,पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा,हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज.

➡️लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बयान,‘बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही’,‘बीजेपी की नीतियों से देश की जनता नाराज़’
‘यूपी ने BJP का दिल्ली का रास्ता बंद किया’ ,‘कानून व्यवस्था पर कुलदीप सेंगर BJP का उदाहरण’, ‘उन्नाव पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला’,पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही- श्याम लाल पाल,यूपी में रेप आरोपी खुले में घूम रहे- श्याम लाल पाल,प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज कायम- श्याम लाल पाल.

➡️रायबरेली-किशोरी पर चाकू से हमला,घर में अकेली थी किशोरी ,हमले में किशोरी गंभीर घायल,रिश्ते में चाचा लगता है आरोपी,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️ लखनऊ-पीएम के कार्यक्रम के बाद राजधानी में चोरी,प्रेरणा स्थल रोड से सजावटी गमले चोरी,कार्यक्रम के लिए लगाए गए थे गमले,चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद
गमले उठाकर ले जाते दिखे युवक,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नगर निगम और प्रशासन में हड़कंप.

➡️लखनऊ-लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर हंगामा,कैथेड्रल चर्च के बाहर युवक कर रहा था हुड़दंग,ड्यूटी पर तैनात जवान ने लिया एक्शन,भोंपू से युवक को दी सख्त चेतावनी,कान के पास बजाया भोंपू, मचा हड़कंप,मौके पर मौजूद लोगों ने देखा पूरा नजारा,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।

➡️लखनऊ। लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पर्यटन गतिविधियों का विकास किया जा रहा है। कुकरैल वन क्षेत्र में एक ओर वन और पर्यटन विभाग कुकरैल नाइट सफारी का विकास कर रहा है, साथ ही नाइट सफारी के आस-पास के क्षेत्र में यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड भी पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास कर रहा है। इस क्रम में यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्टेशन के साथ बांस की गोल हट, नेचर वॉक ट्रेल, ओपिन जिम और कैफेटेरिया का विकास कर रहा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग और शौचालय का भी निर्माण कर रहा है।
यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड करा रहा है पर्यटन सुविधाओं का विकास
मुख्यमंत्री योगी के विजन के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टूरिज्म की गतिविधियों के विकास के लिए कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड, कुकरैल वन क्षेत्र में मगरमच्छ, घड़ियाल और कछुआ अभ्यारण्य की सैर करने आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास कर रहा है। यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड के एडिशनल डारेक्टर पुष्प कुमार ने बताया कि बोर्ड कुकरैल वन क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विकास कर रहा है। जो कि कुकरैल वन क्षेत्र के अभ्यारण्यों और नाइट सफारी में आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस क्रम में बोर्ड कुकरैल वन क्षेत्र में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क और प्ले स्टेशन का निर्माण कर रहा है। जहां बच्चों के लिए एडवेंचरस गेमस्, झूले और ओपेन जिम भी लगाया जाएगा।
बांस की गोल हट और नेचर वॉक ट्रेल का जल्द पूरा होगा निर्माण
बोर्ड के एडिशनल डायरेक्टर ने बताया कि प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को प्रकृति की आनंद दिलाने के लिए बांस से गोल हट बनाई जा रही हैं। साथ ही नेचर वॉक ट्रेल को भी विकसित किया जा रहा है, जहां पर्यटक कुकरैल नदी के आस-पास के क्षेत्र में पेड़, पौधों, पक्षियों के समीप से प्राकृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेगें। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए वन क्षेत्र में कैफेटेरिया, शौचालय और पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, जो जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। नये साल के शुरूआती महीनों में कुकरैल वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ये गतिविधियां जहां एक ओर ईको टूरिज्म का विकास करेंगी साथ ही राजस्व और स्थानीय लोगों के रोजगार में भी बढ़ोतरी करेगी।

➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक और सुनियोजित व्यवस्थाएं की हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में रैन बसेरा, अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, ताकि ठंड से किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे। जिला प्रशासन, नगर निकाय और संबंधित विभागों को पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। रैन बसेरों की व्यवस्था
प्रदेशभर में अब तक 1247 रैन बसेरे स्थापित किए जा चुके हैं। इन रैन बसेरों में 9949 जरूरतमंद लोग अब तक आश्रय ले चुके हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म पानी, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कंबल वितरण को प्राथमिकता
प्रदेश सरकार द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरण को प्राथमिकता दी गई है। पिछले 03 वर्षों में औसतन 10,65,889 कंबलों की खरीद की गई है। इस पर लगभग 44.38 करोड़ रुपये की औसत धनराशि व्यय हुई है। चालू व्यवस्था के अंतर्गत सभी जनपदों को 17.55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। 75 जनपदों द्वारा कंबल खरीद के लिए क्रयादेश जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 75 जनपदों में 3,78,884 कंबलों की आपूर्ति पूर्ण हो चुकी है। अब तक सभी जनपदों द्वारा 1,40,364 कंबलों का वितरण जरूरतमंदों को किया जा चुका है। शेष कंबलों को वितरण किया जा रहा है। सभी जनपदों में अलाव की समुचित व्यवस्था ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी जनपदों को अलाव जलाने के लिए 1.75 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। जनपदों में प्रतिदिन जलाए जा रहे अलावों की स्थिति की नियमित फीडिंग राहत पोर्टल पर की जा रही है, जिससे शासन स्तर पर सतत निगरानी बनी रहे।
कोहरे को लेकर अलर्ट
कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार द्वारा तकनीक का भी व्यापक उपयोग किया जा रहा है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा सचेत ऐप एवं वेब पोर्टल के माध्यम से अब तक 33.27 करोड़ अलर्ट एसएमएस जारी किए जा चुके हैं। ये संदेश प्रभावित जनपदों के अधिकारियों के साथ-साथ आमजनमानस को भी भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों जैसे यूपीडा, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा जिलाधिकारियों एवं जिला पुलिस को ई-मेल के माध्यम से कोहरे से संबंधित अलर्ट लगातार जारी किए जा रहे हैं।

➡️लखनऊ- धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला, युवक ने मनुस्मृति का चित्र जलाया, हिंदू संगठनों में आक्रोश, पुलिस में शिकायत, आर्पित सोनी ने दर्ज कराई एफआईआर, अनिल कुमार कनौजिया पर मुकदमा, थाना रहीमाबाद में लिखा गया मुकदमा

➡️लखनऊ- प्रदेश में 363 हाई रिस्क कॉरिडोर चिन्हित, पुलिस-परिवहन विभाग ने जगहें चिन्हित की, सड़क हादसों को रोकने पर काम होगा, जनवरी में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जनवरी में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, हाई रिस्क जोन में रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे

➡️लखनऊ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, केजीएमयू में एक कार्यक्रम में पहुंचीं बबिता, लव जिहाद पीड़िता से मुलाकात कर सकती हैं, आरोपी डॉक्टर की अबतक नहीं हुई अरेस्टिंग

➡️बुलंदशहर- नेशनल हाईवे पर 4 वाहनों की टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️महोबा – समलैंगिक विवाह करने का मामला , दुल्हन बनी युवती की तलाश में MP पुलिस, हेमा से हेमन्त बनी युवती ने पूजा से की शादी, पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में है दर्ज, MP के छतरपुर जिले के चंदला में केस दर्ज, दोनों दिल्ली में विवाह कर पहुंची है चरखारी, चरखारी क्षेत्र के छोटा रमना का मामला

➡️अलीगढ़ – जॉब के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, अकाउंट खुलवाने के नाम पर लिए दस्तावेज, बैंक में महिलाओं के नाम से लिए गए लोन, पैसे निकालकर नेशनल सिक्योरिटी संचालक फरार, महिलाओं के विरोध प्रदर्शन पर पहुंची पुलिस, थाना बन्ना देवी की निवासी हैं पीड़ित महिलाएं, थाना सिविल लाइन इलाके के घंटाघर पर प्रदर्शन

➡️चन्दौली- SP आदित्य लांघे के आदेश पर एक्शन , आमजन, व्यापारियों से पुलिस की अपील, चाइनीज मांझा न बेचने की अपील की , हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई- पुलिस, चकिया कोतवाली प्रभारी ने की अपील

➡️बांदा- कुओं से मिला युवक-युवती का शव, एक ही गांव के दो अलग-अलग कुएं, अंकित सिंह और कलावती का शव मिला, दोनों के प्रेम प्रसंग की भी गांव में चर्चा , पुलिस सभी बिंदुओं की कर रही जांच , चिल्ला थाना के अतरहट गांव की घटना

➡️जालौन- जालौन पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कम्बल वितरण कार्यक्रम में की सहभागिता. निराश्रित, गरीबों को किए कम्बल वितरित, एट नगर पंचायत क्षेत्र में कम्बल वितरण

➡️बरेली- कन्हैया लाल गुलाटी की संपत्तियां होंगी कुर्क, 800 करोड़ की ठगी का आरोपी कन्हैया लाल, 32 लाख ठगी की एक और FIR दर्ज की गई, अलग-अलग थानों में गुलाटी पर 20 मुकदमा, संपत्तियां चिन्हित करने के लिए अफसर लगे, निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी की, कैनविज कंपनी का निदेशक कन्हैया लाल गुलाटी, कन्हैया लाल उसके गुर्गों पर गैंगस्टर लगेगा

➡️हापुड़- पूर्व फौजी को गोली मारने का मामला, गांव में पीएसी बल किया गया तैनात, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए, घायल का मेरठ अस्पताल में उपचार, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र श्यामपुर जट्ट मामला

➡️हाथरस- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, 112 PRV टीम पर हमले का मामला , वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, 7 नामजद और कई अज्ञातों के खिलाफ केस, पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनहीनता में कार्रवाई, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नूरपुर की घटना

➡️ग्रेटर नोएडा – सेवानिवृत कर्मचारी से 27 लाख की ठगी, मोबाइल पर APK फाइल भेजकर ठगी, SBI बैंक का एक्सिस लेकर पैसा ट्रांसफर , साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच में जुटी , लगातार बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले

➡️ग्रेटर नोएडा – लगातार बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले, APK का फाइल वॉट्सएप पर भेजते हैं ठग, 2025 में 5 लाख से ऊपर की 143 ठगी, साइबर ठगों ने करोड़ों ठगी की वारदात की. सबसे बड़ी ठगी 12 करोड़ रुपये की हुई

➡️दिल्ली- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, SIR में वोटर के नाम कटने पर बोले, नाम तो नहीं कटने चाहिए, गलत वोट भी नहीं रहना चाहिए, कई जगहों पर मैपिंग नहीं हो पाई, कहीं-कहीं एप्लिकेशन नहीं खुला, ‘कोई मिला नहीं तो BLO ने एब्सेंट कर दिया’,जो गड़बड़ी है उसे ठीक करना होगा, फर्जी वोटर तो BJP ने तैयार किया

➡लखनऊ- प्रदेश में कटेंगे 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, SIR फॉर्म जमा करने की समय सीमा खत्म, मतदाता सूची में होंगे 12.55 करोड़ मतदाता, 31 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी की जाएगी, 1.13 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा गया, 2003 की मतदाता सूची से इनका मिलान नहीं, 91% मतदाताओं का 2003 की सूची से मिलान, 1.13 करोड़ लोगों से दस्तावेज मांगे गए हैं, 30 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे लोग, 28 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी, 46 लाख मृत मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, 23.70 लाख डुप्लीकेट, 83.73 लाख वोटर्स गायब

➡लखनऊ- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन, आज और कल को होगा सम्मेलन, CM योगी करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता, पुलिस मुख्यालय में सम्मेलन में 11 सत्र, मुख्यमंत्री योगी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, 28 दिसंबर को सम्मेलन में 4 सत्र होंगे, पुलिसिंग, बीट व्यवस्था पर चर्चा होगी, साइबर क्राइम मुद्दे पर चर्चा होगी- DGP, सम्मेलन के पहले DGP राजीव कृष्णा की पीसी

➡अलीगढ़- अलीगढ़ के बादल बाबू की सजा पूरी, पाकिस्तान में जेल से रिहा हुआ बादल, सना के प्यार में बॉर्डर पार किया था, बादल को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, फेसबुक पर पाकिस्तानी सना से प्रेम-प्रसंग था, सितंबर 2024 को सरहद पार कर गया था, बिना पासपोर्ट-वीजा के पाकिस्तान पहुंचा था, परिवार ने बादल को भारत लाने की अपील की, अलीगढ़ के खिटकारी बरला का निवासी बादल

➡रायबरेली- पुलिस ने बड़ी लूट का खुलासा किया, महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर की थी लूट, 4 लाख के जेवर और सवा लाख नकद की लूट, लूट में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार, दीपक मौर्या था लूट का मास्टरमाइंड, कई महीनों तक की गई थी घर की रेकी, शहर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले का मामला

➡मेरठ- बोगस फर्मों के फर्जी बिल काटने वाला गिरोह, GST चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, स्क्रैप कारोबारी सहित 8 जालसाज गिरफ्तार, आगरा की 500 करोड़ की GST चोरी का खुलासा, मेरठ और गाजियाबाद में बना रखे थे ऑफिस, आगरा के लोहामंडी थाने में धोखाधड़ी की FIR

➡मेरठ- काफिले में एयरगन लहराने वाला अरेस्ट, कार सवार युवकों ने लहराई थी एयरगन, वीडियो वायरल होने पर अर्जुन की अरेस्टिंग, एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही पुलिस, परतापुर पुलिस ने की अर्जुन की गिरफ्तारी

➡आजमगढ़- बिजली की कटौती से किसान परेशान, 24 घंटे में 10 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, रात में गेहूं की सिंचाई को मजबूर, दिन में किसानों को नहीं मिल रही बिजली, विद्युत वितरण खंड तृतीय के गोसाई का मामला

➡जौनपुर- अमेरिका में सीबी यादव को राहत, राजनीतिक मुकदमे से बरी किए गए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया क्षमादान, सीबी यादव ट्रम्प की पार्टी से जुड़े हैं, अमेरिका के फर्स्ट कमीशन के सदस्य, अमेरिका में प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं सीबी

➡मेरठ- 6.63 लाख वोटर SIR में गायब हो गए, कैंट विधानसभा में 1,53172 वोटर नदारद, दक्षिण विधानसभा में 1,52997 वोटर गायब, कैंट, दक्षिण सीटें बीजेपी की मजबूत सीटें हैं, 1989 से कैंट विधानसभा पर BJP का कब्जा, हस्तिनापुर में साढ़े 63 हजार वोट SIR में गायब, सिवालखास में 65527, किठौर में 62930 वोट कम, जिले में अब 20.35 लाख वोटर SIR के बाद बचे

➡हापुड़- पूर्व फौजी पर फायरिंग की वारदात, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, फायरिंग में गोली लगने से कर्मवीर घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग की, बाबूगढ़ के श्यामपुर जट्ट की घटना

➡मेरठ- 10.96 लाख के गबन का आरोपी, आरोपी दारोगा और सिपाही निलंबित, 6वीं वाहिनी PAC में अकाउंट ब्रांच में तैनाती, SI मुकेश कुमार सिपाही आशीष निलंबित, कोषागार पोर्टल में सैलरी में करते थे हेरफेर, सरकारी खजाने में गबन करने पर कार्रवाई, पल्लवपुरम थाने में दर्ज कराया था मुकदमा

➡मेरठ- तीन गुरुद्वारों को चोरों ने बनाया निशाना, गुरुद्वारों में घुसकर चोरों ने बड़ी चोरी की, खिड़की के रास्ते घुसे, ताला तोड़कर चोरी, CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक

➡कानपुर- कानपुर में हत्या की घटना से सनसनी, 2 गार्डों में कहासुनी के बाद चली गोली, एक गार्ड की गोली लगने से हुई मौत, संस्कृत विश्वविद्यालय में तैनात दोनों गार्ड, बिल्हौर थाना क्षेत्र में हत्या की घटना

➡मेरठ- काफिले में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, चलती कारों से लटक कर हुड़दंग मचाया, राहगीरों को किया परेशान, धमकी देकर भागे, वीडियो वायरल, कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस, सदर बाजार के आबू लेन, बेगमब्रिज का मामला, सदर बाजार प्रभारी विजय राय लाइन हाजिर, हुड़दंग रोकने में नाकाम साबित हुए विजय राय

➡श्रावस्ती- बस में दूसरी बस ने पीछे से मारी टक्कर, 10 यात्री घायल, 3 की हालत नाजुक, नवीन मॉडर्न थाने के कटरा चौराहे पर हादसा, घायलों को CHC इकौना में भर्ती कराया गया, 3 घायलों को बहराइच रेफर किया गया, बस में 29 नेपाली यात्री हरियाणा जा रहे थे

➡संभल- विधवा महिला ने खाया जहर हुई मौत, 3 बच्चे बेसहारा, 9 साल पहले पति की मौत, चचेरे देवर से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेम-प्रसंग में मिला धोखा, महिला ने जान दी, पुलिस ने 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, नखासा क्षेत्र के गांव रसूलपुर सराय की घटना

➡बागपत- पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा पर ताना रिवॉल्वर, परविंदर ने रिवॉल्वर तानकर हत्या की दी धमकी, वर्तमान ब्लॉक प्रमुख पति परविंदर ने दी धमकी, चुनाव लड़ा तो कर दी जाएगी हत्या, केस दर्ज, BJP नेता ने दूसरे BJP नेता पर केस दर्ज कराया, खेकड़ा कोतवाली में दर्ज हुआ परविंदर पर केस

➡कन्नौज- नगर पंचायत कार्यालय में हमला, हॉल में बैठे सभासदों पर हमला, कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर हमला किया, नगर पंचायत कर्मी अयान के खिलाफ सभासद, भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद हमला, गुरसहायगंज कोतवाली में दी गई तहरीर

➡ऋषिकेश- ऋषिकेश एम्स में भर्ती विनय त्यागी की मौत, गैंगस्टर विनय त्यागी की 3 दिन बाद मौत, एम्स में वेंटिलेटर पर था गैंगस्टर विनय त्यागी, त्यागी पर हमले में लगी थी चार गोलियां, जेल से कोर्ट लाते समय हुआ था हमला, परिजनों का इलाज में लापवाही का आरोप, सुभाष त्यागी पर हमला करने का आरोप, देहरादून में चोरी केस में जेल में बंद था विनय

➡दिल्ली- उन्नाव बलात्कार मामला, CBI बनाम कुलदीप सिंह सेंगर, दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, के.एस. सेंगर की सजा निलंबित, जमानत देने के फैसले पर विवाद, सीबीआई ने SC में दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, गुरु गोबिंद सिंह का पवित्र प्रकाश उत्सव- PM, हम उनके प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं-PM, ‘वह साहस, करुणा और बलिदान की प्रतिमूर्ति’, हरिमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर साझा की

➡दिल्ली- इंडिगो संकट पर जांच रिपोर्ट DGCA को सौंपी, सरकारी जांच समिति की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शेड्यूलिंग विफलताओं के कारण संकट – रिपोर्ट, 891 से अधिक पायलट नियुक्त किए गए-रिपोर्ट, विमान के लिए क्रू की कमी नहीं थी – रिपोर्ट, ‘शेड्यूलिंग विफलताओं के कारण उड़ानें रद्द हुईं’

 

यह भी पढ़े

एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

अमेरिका में छपरा के लाल विकल्प ने फहराया मेधा का परचम

सिधवलिया की खबरें : तालाब से 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया

सीवान के प्रसिद्ध बरिष्ठ होमियोपैथिक  चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा डॉ. पी.  बाडगायोंकर हैनिमैन एवार्ड-2025.’ से हुए सम्मानित 

थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

सीवान विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अहम सूचना

पटना में अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश, देश-विदेश में ट्रांजेक्शन करने वाले 13 साइबर ठग गिरफ्तार

टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश अरेस्ट:मुजफ्फरपुर में लूट के मामले में था फरार, 25 हजार का था इनाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!