बड़हरिया में सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों से लूटे से एक लाख 20 हजार रुपये

बड़हरिया में सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों से लूटे से एक लाख 20 हजार रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया सिवान थाना क सदरपुर नहरमार्ग के पास एक फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार रुपये और एक मोबाइल की लूट ली। बताया जाता है कि गोपालगंज के हजियापुर स्थित स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस के अपनी बाइक पर सवार होकर गोपालगंज जा रहे फाइनेंस कर्मियों से दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कट्टे के बल पर एक लाख 20 हजार रुपये की लूट कर ली।

साथ ही,अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया । हालांकि कुछ ही दूरी पर क्रिकेट लेख रहे लड़कों से पहले समझा कि दो गुटों में मारपीट हो रही है। लड़के झगड़ा छुड़ाने की नीयत से जब वहां पहुंचे तो अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें भगा दिया।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी गोपालगंज हजियापुर में फील्ड अफसर के रुप में कार्यरत जीतेंद्र प्रसाद और उनके सहयोगी सुजीत कुमार से यह लूट की घटना हुई है।

जीतेंद्र प्रसाद पूर्वी चंपारण के बलथर गांव का रहने वाला और सुजीत कुमार सीतामढ़ी का रहने वाला है। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव से वे दोनों पैसे वसूली कर अपनी बाइक से गोपालगंज लौट रहा थे। तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर नहर मार्ग के खाड़ी के पास लूट की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना को बड़हरिया थाना को सूचना दी गई तो बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीएसआई पंकज पांडेय,शशिभूषण सिंह आदि दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़े

Raghunathpur: तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 में छात्र-छात्राएं कर रहे हैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

अब दिल्ली को साफ करना है..” : MCD में जीत के बाद केजरीवाल ने BJP, कांग्रेस से मांगा सहयोग

कथा जीव को शिव बनाने की सकारात्मक प्रक्रिया है-गोविंद दास

कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देना पहली प्राथमिकता : अल्ताफ 

गर्भवती महिलाओं को मिली पोषण की पोटली, पोषणयुक्त पदार्थों के सेवन करने की दी गई जानकारी 

सिधवलिया की खबरें : दुराचार मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

भगवानपुर हाट की खबरें : सीओ ने महमदपुर पंचायत के कई संस्थानों का  कियाऔचक निरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!