बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर

 

बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भाग रहे एक अपराधी को पकड़ कर दुकानदारों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा/रसूलपुर/सारण (बिहार)

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में देर शाम एक किराना-जेनरल स्टोर के दुकानदार को अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर नकदी लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आसपास के दुकानदारों द्वारा घायल संजय चौरसिया (45) नामक दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि दुकानदार को पेट में दाहिने तरफ गोली लगी है। वारदात की जानकारी पाकर एकमा पुलिस अंचल निरीक्षण बालेश्वर राय व पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल प्रभावी कार्रवाई में जुट गई।

बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार स्थित सुपर बाजार के समीप चौरसिया किराना सह जेनरल स्टोर पर बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे। इसके बाद नवतन गांव निवासी व हाल पता हंसराजपुर के दुकानदार संजय चौरसिया को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया। जब दुकानदार संजय कुमार चौरसिया अपने दुकान पर कार्य कर रहे थे। तभी अपराधियो ने उनपर गोली चलाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगने के बाद भी घायल दुकानदार संजय चौरसिया ने साहस दिखाते हुए एक अज्ञात अपराधी को पकड़ लिया। इस दौरान आसपास के युवकों व दुकानदारों ने भी उक्त एक अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर आसपास के रसूलपुर, कोपा, दाउदपुर व मांझी थानों की पुलिस भी एकमा थाने पर पहुंच गई। पुलिस मामले में अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश देने व कांबिंग करने में देर रात तक जुटी रही। वारदात के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

यह भी पढ़े

सीवान में मजदूर की बेटी पुष्‍पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी 

राजद विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन, पीएचसी में स्वास्थ्य सदृढ़ करने को स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे.

श्रद्धापूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी यमुना प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई.

सिसवन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में 4 दुकानें हुई सील.

Leave a Reply

error: Content is protected !!