प्रेम-प्रसंग में युवक की तलवार से काटकर हत्या.

प्रेम-प्रसंग में युवक की तलवार से काटकर हत्या.

कुल्हाड़ी से पिता को मार डाला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बाबा नागार्जुन के बेटे और वरिष्ठ पत्रकार सुकांत नागार्जुन ने ली अंतिम सांस.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाने के खजूरी तिवारी टोला गांव में एक युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में किए जाने की पुलिस आशंका जता रही है। मृतक उसी गांव के नगीना बिंद का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार था।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन करने में जुट गई। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को रोहित गांव से एक तिलक समारोह में जाने के लिए निकला था। रात में ही तिलक से गांव के सभी लोग वापस लौट आए पर रोहित नहीं लौटा। परिवार के सदस्य रात में उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह लोगों ने गांव के दक्षिण दिशा की ओर स्थित दहा नदी के समीप उसका शव पाया।  इसके बाद खबर पुलिस को दी गई।

प्रेमिका की पहचान में जुटी पुलिस
प्रेम-प्रसंग की बात सामने आने पर पुलिस की टीम उस एंगल समेत अन्य बिन्दुओं पर तफ्तीश कर रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर युवक का किस लड़की से प्रेम संबंध था। प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने कीआशंका को लेकर पुलिस की जांच में प्रेमिका के बारे में पता लगा है। जिसके अनुसार मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है।

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ
रोहित की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। ताकि युवक की हत्या के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। युवक को तलवार से काटकर मौत के घाट उतारने वाले बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। उनकी पहचान होने के बाद पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।

युवक के परिजनों में मचा कोहराम
कुचायकोट थाने के खजूरी तिवारी टोला गांव के लगीना बिंद के पुत्र रोहित कुमार की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि नगीना बिंद का इकलौता पुत्र रोहित था। परिवार के सदस्य बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे। मातमपुर्सी के लिए लोगों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुटी हुई थी।

जांच करने पहुंची डॉग स्क्वायड 
युवक की हत्या करने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ले रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर डॉग स्क्वायड की टीम को पुलिस ने बुलाया। इसके बाद पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिर एक बिन्दुओं पर डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। हालांकि जांच के दौरान कोई अहम सबूत हाथ नहीं लगने की सूचना है। फिर जांच आगे जारी है।

हत्या के बाद युवक का मोबाइल गायब
युवक की हत्या के बाद से उसका मोबाइल गायब है। उसके नंबर पर फोन लगाने पर ऑफ बता रहा है। युवक का मोबाइल कहां है। इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। उसके मोबाइल पर अंतिम कॉल किसका था। इसकी भी जांच की जा रही है। युवक का मोबाइल कहीं हत्या करने वाले बदमाश तो नहीं लेकर अपने साथ चले गए हैं। इसकी जांच टेक्निकली सेल की मदद से की जा रही है।

एसडीपीओ, सदर नरेश पासवान ने बताया कि युवक की हत्या मामले की तफ्तीश की जा रही है। घटनास्थल से एक तलवार बरामद किया गया है। मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

बिहार के जमुई में पांचवीं शादी रचाने की तैयारी कर रहे बेटे को रोका तो युवक ने कुल्हाड़ी के प्रहार से पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जिले के गिद्धौर थाना अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव के महादलित टोला की है। मृतक कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया महादलित टोला का माधो मांझी (62) था।

पुलिस के अनुसार कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया महादलित टोला में बुधवार रात कारु मांझी का खुद की शादी को लेकर अपने पिता माधो मांझी से विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर कारु मांझी ने देर रात शौच करने गये अपने पिता पर पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना खैरा थाना को दी। सूचना मिलते ही खैरा थाना से मामले की जांच करने आये एएसआई राजेश पासवान एवं एसआई शंभु शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि शादी विवाह को लेकर हुए विवाद में घटना हुई है। मृतक के पुत्र की चार शादी पहले से थी। सभी से बच्चे हैं। पत्नी छोड़ चुकी है। पुन: शादी को ले परिजन पर आरोपी बेटा दबाव बना रहा था। इसी बात को ले विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को ले इलाके में छापेमारी जारी है।

बिहार के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार तथा जनकवि बाबा नागार्जुन के मंझले पुत्र सुकांत नागार्जुन का शुक्रवार की दोपहर निधन हो गया। वे पिछले करीब दो हफ्ते से कोरोना संक्रमित थे। ऑक्सीजन का स्तर कम होने से दोपहर 2 बजे राजीव नगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। गुजरे 4 फरवरी को ही उन्होंने अपना 71वां जन्मदिन मनाया था। 

देर शाम दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। उनके तीन पुत्रों, सव्यसाची, सुशील और सत्यव्रत में से केवल सुशील ही उनकी अंतिम यात्रा के समय साथ थे। पत्नी भी कोरोना संक्रमण से गुजर रही हैं। सुकांत नागार्जुन करीब एक दशक तक दैनिक हिन्दुस्तान के मुजफ्फरपुर संस्करण के संपादक रहे।

वर्ष 2009 में यहां से सेवानिवृत्ति के साथ ही उन्होंने सक्रिय पत्रकारिता छोड़ स्वतंत्र लेखन सुचारू रखा था। वे पत्रकारिता में हाशिए के हस्तक्षेप के पक्षधर रहे तथा टेबुल रिपोर्टिंग को हमेशा नापसंद किया। दरभंगा जिले के तरौनी गांव में जन्मे सुकांत जी का बचपन कलकत्ता में बीता। राजस्थान पत्रिका जयपुर से उन्होंने अपने पत्रकारीय यात्रा की शुरुआत की।

पाटलिपुत्र टाइम्स, नवभारत टाइम्स, समाचार भारती और दैनिक जागरण में विभिन्न पदों पर काम किया। हिन्दुस्तान के मुजफ्फरपुर संस्करण में करीब दस साल संपादक रहे। सुकांत जी की बतौर कवि भी खासी ख्याती रही है, वे साहित्य जगत में सुकांत सोम के नाम से सृजन करते रहे हैं। खासतौर से मैथिली की उनकी कई कविताएं काफी लोकप्रिय हैं। वे अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!