सीवान विधानसभा के पैक्स अध्यक्षों के साथ भाजपा नेता ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान शहर के सिवान इंटरनेशनल होटल में सहकारिता नेता मनोज कुमार सिंह के द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें बिधानसभा के सभी पैक्स अध्यक्ष सिवान 105 विधानसभा के बनिया समाज के प्रमुख नेता
भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम में 105 विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडे ने कार्यक्रम में आए हुए सिवान की जनता से अपील किया कि आने वाले छह तारीख को ईवीएमएम के क्रमांक संख्या दो पर कमल के निशान पर आप अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं।
सिवान के पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 105 सिवान बिधानसभा से श्रीमंगल पांडे जी को मतदान कर एनडीए को मजबूत बनाए। बिहार में सुशासन की सरकार को पुनः स्थापित करें। नीतीश कुमार, जीतन राम माझी,चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू नेता अजय कुमार सिंह मंसूर आलम नन्द प्रसाद चौहान अभिमन्यु कुमार सिंह आनंद सोनि सुनील कुमार सर्राफ गुरुशंकर प्रसाद शकर यादव,कमलेश सिंघानिया,
टूनासिंह, चंदन सिंह, चंदन चौरसिया, बिशाल सिंह,विनीत जयसवाल,नीरज पटेल कृष्णा शाह बुलेट शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भाजपा और नीतीश कुमार की कार्य की आयु अब समाप्त हो चुकी है : मुकेश सहनी
भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है – सीएम योगी
एक मामूली झगड़ा और 14 लोगों की मौत
प्रेम, संघर्ष और स्वप्न का शिल्पकार- शाहरुख़ ख़ान
भारत की बेटियाँ जब विश्व विजेता बनीं
पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता
कोच अमोल मजूमदार ने नामुमकिन समझे जाने वाले काम को मुमकिन कर दिखाया है!


