यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें

यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

1995 बैचअमरेन्द्र सेंगर एवं 2005 बैच की श्रीमती मंजिल सैनी आई पी एस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटकर उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड प्रबंध निदेशक पद पर एस ,के ,सिंह को बिठाया गया ।

➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज किशोर यादव की अध्यक्षता में नेपाल संसदीय समिति के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की ।

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक बयान में कहा कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी विधायक आमंत्रित हैं अयोध्या दर्शन के लिए 11 फ़रवरी को यूपी विधानसभा के सभी विधायक अयोध्या जायेंगे राम लला के दर्शन के लिये सुबह 8 बजे बस से अयोध्या जायेंगे सभी विधायक बस में विधानसभा स्पीकर भी रहेंगे साथ विधायक अपनी पत्नी को भी ले जा सकेंगे साथ में ।
समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने भी कहा था की विधानसभा अध्यक्ष ले चलेंगे तो जाएंगे अयोध्या और कई विधायक सदस्यों ने भी यह बात रखी थी।

 

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट,आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात-अमित शाह,भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद दी शुभकामनाएं-अमित शाह,आज उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दी- गृह मंत्री अमित शाह,लालकृष्ण आडवाणी ने अमूल्य योगदान दिया है-अमित शाह,उनके किये गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं-शाह,’पीएम ने भारत रत्न देने की घोषणा कर सम्मानित किया’,’उनके संघर्षों,योगदान को सम्मानित करने का काम किया’.

➡दिल्ली- राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर किया पोस्ट,मध्य प्रदेश के हरदा की घटना बहुत ही पीड़ादायक है-खड़गे,कई लोगों की मृत्यु की ख़बर पीड़ादायक है- मल्लिकार्जुन,मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं-खड़गे,ईश्वर उनको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें-खड़गे,आस-पास के घरों में जान-माल का नुक्सान हुआ है-खड़गे,उचित मुआवज़ा प्रदान करने की हम मांग करते हैं-खड़गे,कांग्रेस कार्यकर्त्ता मदद के लिए हर संभव कदम उठाएं-खड़गे.

➡दिल्ली- मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा, कुछ लोगों ने दिल्ली को वेंटिलेटर पर डाल दिया है- मीनाक्षी, लगातार दिल्ली को अव्यवस्थित कर रहे हैं- मीनाक्षी, प्रबंधन की व्यवस्थाएं कमजोर हैं- मीनाक्षी, ‘इसका एक दृश्य कल दिल्ली कोर्ट में देखने को मिला’, जांच की गई तो एफिडेविट झूठा पाया गया- मीनाक्षी.

➡लखनऊ- कबाड़ गोदाम में हुआ ज़ोरदार धमाका,ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ धमाका,गोदाम में मौजूद लेबर की दर्दनाक मौत,आज़ाद मोहाल इलाके में ज़ोरदार धमाका,धमाके से आसपास अफरा तफरी का माहौल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम को घेरा,लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- राज्यपाल से कारागार मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में की भेंट,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने की भेंट,राज्यपाल को राम मंदिर मूर्ति स्वरूप भेंट की,विभागीय कार्यों,उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की,उन्होंने प्रदेश की जेलों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

➡लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता असीम वकार का बयान, असीम वकार ने कांग्रेस और सपा पर लगाया आरोप, बहुत से नेता स्लीपर सेल की तरह हैं- असीम वकार, कांग्रेस,सपा में रह कर बीजेपी के स्लीपर सेल बने हैं, बीजेपी के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं-वकार, उन्ही में एक नाम आचार्य प्रमोद कृष्णम का है-वकार, शेर पढ़कर मुसलमानों का मसीहा नहीं बन सकता-वकार, कई बार प्रमोद कृष्णम से होशियार रहने को कहा था-वकार, लेकिन हमारे मुसलमान भाई इनको पहचान नहीं पाए-वकार.

➡लखनऊ- यूपी ATS ने जाली नोट के साथ 2 तस्करों को पकड़ा,बांग्लादेश में छपने वाली भारतीय मुद्रा भी बरामद,पश्चिम बंगाल से जाली नोट लेकर वाराणसी पहुंचे थे तस्कर,जाली मुद्रा 45 हज़ार कैश के साथ दोनों गिरफ्तार,अंकुर मौर्या और विपिन गुप्ता उर्फ़ अवनीश गिरफ्तार,UP ATS ने की वाराणसी से जाली नोटों के साथ पकड़ा.

➡वाराणसी – ज्ञानवापी मामले , बंद तहखाने की ASI सर्वे कराने की मांग का मामला, मामले में जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, 2 अन्य बंद तहखाने की ASI सर्वे कराने की थी मांग, ASI सर्वे की मांग पर मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति, मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 15 फरवरी नियत की.

➡सोनभद्र- नक्सलियों के पास से हथियार मिलने का मामला,मुन्ना, लालव्रत कोल,अजीत के मामले में आएगा फैसला,मामले में कोर्ट 9 फरवरी को सुनाएगा अपना फैसला,9 फरवरी को कोर्ट में तीनों को उपस्थित होना होगा-कोर्ट,अत्याधुनिक असलहों के बरामदगी के मामलों में होगी सजा,नक्सली अजीत कोल ने तत्कालीन एसपी पर लगाए आरोप,आत्मसमर्पण के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तारी दिखाई गई- अजीत.

➡देहरादून- विधानसभा कार्यवाही निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने किया हंगामा, हरिद्वार के किसानों का उठा रहे मुद्दा, संसदीय कार्यमंत्री ने यूसीसी पर शुरू की चर्चा, मुख्यमंत्री धामी बधाई के पात्र – प्रेमचंद अग्रवाल, ‘उत्तराखंड में UCC लागू करना ऐतिहासिक फैसला’, ‘UCC महिला सशक्तिकरण में निभाएगा महत्वपूर्ण योगदान’, ‘पिता की संपति में अब बेटी का अधिकार होगा’,‘समिति ने कठिन परिश्रम करके ड्राफ को तैयार किया’.

➡देहरादून- प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का यूसीसी को लेकर बयान, ‘मैं राजनीति से उठकर अपनी बात रखना चाहता हूं’, ‘बेहतर होता संसदीय कार्यमंत्री सही विषय में बात रखते’ , ‘विभिन्न धर्म गुरुओं को भी टीम में रखा जाता’, ‘अलग-अलग धर्मों के 10 अलग-अलग कानून भी हैं’.

➡देहरादून- समान नागरिक संहिता में प्रमुख प्रावधान, लड़कियों की शादी की उम्र 18, लड़कों की 21 साल होगी, लिव इन रिलेशनशिप वालों को भी पंजीकरण करना अनिवार्य, लिव इन रिलेशनशिप पंजीकृत न कराने पर 3 माह की सजा , रिश्ते में प्रवेश करने एक माह के अंदर पंजीकृत कराना होगा, पहले से विवाहित होने पर रजिस्ट्रार पंजीकरण नहीं करेगा, पहले से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं तो पंजीकरण नहीं होगा

➡पटना- JDU MLC पर ED का बड़ा ऐक्शन, JDU MLC राधा चरण साह की संपत्ति जब्त, JDU MLC की 26.19 करोड़ की संपत्ति जब्त, कई होटल, स्कूल के मालिक हैं राधा चरण, बिहार के आरा में संपत्ति जब्त की गई .

➡मध्य प्रदेश- हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 की मौत, ब्लास्ट से 60 से अधिक घरों में लगी आग,रुक-रुककर हो रहे धमाके, सड़क किनारे पड़ी लाशें ,हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट ,25 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया , आसपास 100 से अधिक घर खाली कराए गए हैं, सड़क पर चलने वाले राहगीर धमाके की चपेट में आए,मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है ,दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गईं, कई लोगों के फैक्ट्री में होने की आशंका, रेस्क्यू जारी ।

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान,प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी को दिया निमंत्रण,सीएम योगी को दिया कल्कि धाम का निमंत्रण,I.N.D.I.A , नीतीश कुमार पर बोले प्रमोद कृष्णम,सीएम योगी से मुलाकात के बाद बोले प्रमोद कृष्णम,आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन पर कहा ,I.N.D.I.A गठबंधन जैसी कोई चीज है नहीं- प्रमोद कृष्णम,’I.N.D.I.A गठबंधन का जन्म होते ही बीमारियों से ग्रसित’,I.N.D.I.A गठबंधन गया आईसीयू में चला गया- कृष्णम,गठबंधन आईसीयू के बाद वेंटिलेटर पर आ गया-कृष्णम,गठबंधन का नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया- कृष्णम.

➡लखनऊ- परिवहन निगम एमडी मासूम अली सरवर का बयान,बजट में परिवहन निगम को मिले 500 करोड़- एमडी,नई बसें खरीदने के लिए 500 करोड़ का प्रावधान-एमडी ,’परिवहन निगम को 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है’,’पीपीपी मॉडल पर बस डिपो का आधुनिकीकरण किया जायेगा’ ,’इलेक्ट्रिक बसों को परिवहन निगम अपने बेड़ों में शामिल करेगा’,खस्ता हाल बसों को ठीक कराया जायेगा- एमडी मासूम अली,साथ ही 1500 बसों को और शामिल किया जाएगा- एमडी.

➡लखनऊ- जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन,प्रतियोगिता में पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश,गोसाईगंज ब्लॉक में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को सम्मानित किया,परिषदीय विद्यालयों के प्रतियोगी छात्रों को किया सम्मानित,ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए बदल रहे विद्यालय-बीएसए,सरकार की प्राथमिकता में खेल है- बीएसए राम प्रवेश.

➡लखनऊ- सदन में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सदन में ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना,सपा एक परिवार की पार्टी है-ब्रजेश पाठक,सपा केवल एक जाति विशेष की पार्टी है-पाठक,सपा ने नौकरी रोकने का काम किया है-पाठक,आज यूपी का किसान,युवा बीजेपी के साथ है-पाठक.

➡लखनऊ- कैंट स्थित कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट का मामला,जांच करने पहुंचे डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप का बयान,कैमिकल में ब्लास्ट होने के चलते हादसा हुआ- डीसीपी,लेबर अंदर था उसी दौरान हुआ हादसा- डीसीपी पूर्वी,हादसे में कृष्ण कुमार की मौत हुई है- डीसीपी पूर्वी,फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है- डीसीपी पूर्वी,ऑक्सीजन सिलेंडर की बात सामने आई थी- डीसीपी पूर्वी.

➡लखनऊ- UCC पर खुलकर बोली मुस्लिम महिलाएं,UCC का मुस्लिम महिलाओं ने किया समर्थन,मुस्लिम महिलाएं बोली UCC से नहीं ऐतराज़,UCC से शरीयत में नहीं होगी दखलअंदाजी,मुस्लिम महिलाओं,पुरुष ने जताया समर्थन.

➡प्रयागराज- व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ करने का मामला,मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई,कमेटी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी,कल सुबह 10 बजे से होगी मामले में आगे की सुनवाई,मस्जिद कमेटी के वकील की बहस लगभग पूरी हो चुकी,कल सुबह मंदिर पक्ष के वकील कोर्ट में दलील रखेंगे,वक्फ बोर्ड के वकील कल कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे,मुस्लिम पक्ष ने पूजा की अनुमति पर रोक की मांग की.

➡हापुड़- हापुड़ में सीबीआई टीम ने की छापेमारी,पंजाब नैशनल बैंक में CBI टीम ने मारा छापा,बैंक के अंदर CBI की टीम खगाल रही दस्तावेज,CBI टीम के करीब 5 सदस्य बैंक में मौजूद,लोन लेने के संबंध में बैंक पहुंची CBI टीम,बैंक के बाहर स्थानीय पुलिस मौजूद,गढ़ रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक का मामला.

➡कुशीनगर- बाढ़ पीड़ितों के साथ अजय लल्लू ने की यात्रा,अजय लल्लू ने साइकिल चला कर की यात्रा,भगवानपुर से तमकुही राज तहसील तक की यात्रा,2001 में जमीन का कृषियुक्त पट्टा कराने का आरोप,अब बाढ़ विस्थापित 300 परिवारों पर दबाव,300 परिवारों पर जमीन खाली करने को लेकर दबाव,कमिश्नर संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

➡वाराणसी- यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता,नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,यूपी ATS ने दोनों तस्करों को किया गिरफ्तार,45 हजार की जाली नोटों के साथ 2 तस्कर अरेस्ट,पकड़ी गई जाली नोट बांग्लादेश में छपती थी,विपिन गुप्ता,अंकुर मौर्य पहले भी जा चुके हैं जेल.

➡मेरठ- महिला डॉक्टर हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार,ऑनलाइन मेड को तलाश रही थी डॉ. सुधी काम्बोज,साइबर ठगों ने की 32 हज़ार रूपये की ठगी,ऑनलाइन डोमेस्टिक हेल्प मेड एजेंसी को किया था सर्च,मेड के फोटो और डिटेल भेज की ऑनलाइन ठगी,डॉक्टर ने मेडिकल थाने में कराया मुकदमा दर्ज.

➡चित्रकूट- सिपाही का बंद कमरे में फंदे से लटका मिला शव,सिपाही के आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका,होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला सिपाही का शव,मृतक सिपाही की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,कर्वी शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना.

➡एटा- पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,5 करोड़ 20 लाख रूपये का गांजा बरामद किया,ट्रक से तस्कर ले जा रहे थे 10 कुंतल 41KG गांजा,आगरा की ANTF टीम के जोनल हेड के नेतृत्व में कार्रवाई,पुलिस टीम को SSP एटा ने की 25000 के इनाम की घोषणा,एटा के मलावन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से गिरफ्तारी.

➡मऊ- 565 विद्यालयों के मान्यता समाप्त करने की जारी हुई नोटिस,स्कूल प्रोफाइल डाटा नहीं दर्ज करने पर नोटिस जारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,प्राइवेट स्कूलों में संचालकों में मचा हड़कंप,जनपद में करीब 565 विद्यालयों को जारी हुई नोटिस,बेसिक शिक्षा कार्यालय पर बीएसए ने दी जानकारी.

➡महोबा- लोहा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार,रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को किया गया अरेस्ट,पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हुई गिरफ्तारी,व्यापारी से मैसेज के द्वारा मांगी थी 5 लाख की फिरौती,महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र का मामला.

➡देहरादून- यूसीसी पर मदरसा शिक्षा बोर्ड का समर्थन,मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा,अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा ,UCC पर जो भ्रांतियां लोगों में हैं वह गलत हैं- मुफ्ती,मुस्लिम समाज का अहित नहीं होने वाला है- मुफ्ती,उनकी पूजा पद्धति में फर्क पड़ने वाला नहीं है- मुफ्ती,विधेयक में गलत कुरीतियों को खत्म किया गया है- मुफ्ती,महिलाओं का तलाक के नाम पर शोषण नहीं होगा- मुफ्ती.

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट,ना हम डरेंगे, ना हम रुकेंगे- सीएम केजरीवाल,आज एक और शानदार स्कूल का उद्घाटन किया-सीएम,पश्चिम विहार में एसओएसई की शुरुआत की-सीएम,इस स्कूल में प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सुविधाएं हैं-सीएम,हमारी कोशिश है हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले-सीएम,एक साल में दिल्ली में कई नए स्कूल खोले हैं-केजरीवाल,’1 लाख से ज़्यादा बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन मिलेगा’.

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट,मध्य प्रदेश के हरदा में हादसा दुखद-अमित शाह ,पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दु:खद है-अमित शाह ,स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद पहुंचा रहा है-शाह,मृतक परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं-शाह,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं-शाह.

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निमंत्रण भेजा,अखिलेश को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण भेजा,16 फरवरी को यात्रा के यूपी पहुंचने पर निमंत्रण भेजा,यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चंदौली में जनसभा,चंदौली में जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा,16 फरवरी को चंदौली के सैयदराजा में कांग्रेस की जनसभा,जनसभा में शामिल होने के लिए अखिलेश को आमंत्रित किया है ।

यह भी पढ़े

गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल बदमाश की कई मामलों में थी तलाश

बगहा में 7 करोड़ का चरस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था तस्कर

बिहार में पुलिस ने पकड़ी शराब, ‘चखना’ लूट ले गए ग्रामीण, 2 गिरफ्तार

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, नकदी के साथ बैंककर्मी सहित 3 गिरफ्तार

लूट के बाद फाइनेंस कर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ससुराल से ऑफिस जा रहा था युवक

टॉप 10 कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!