कोविड टीका का दूसरा डोज लेना जरूरी- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

कोविड टीका का दूसरा डोज लेना जरूरी- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अब तक लगाये गये 8.92 लाख टीके:
युवाओं ने लगवाया सबसे अधिक टीका:
महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा:
दूसरा डोज तीसरी लहर को रोके रखने के लिए जरूरी:

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):


जिले में कोविड-19 टीकाकरण जोर-शोर से जारी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। कोविड- 19 वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न तिथियों को महाअभियान आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान से ही जिले में कोविड टीकाकरण पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं मिल रहे हैं।

18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों ने लिया सबसे अधिक टीका: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया अब तक जिले में 8.92 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें से 18 से 44 आयुवर्ग को 4.90 लाख, 45 से 60 आयुवर्ग को 1.99 लाख एवं 60 वर्ष से उपर को 2.02 लाख टीके लगाये गये हैं। इस प्रकार जिले में सबसे अधिक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए टीका लगवाया है।

महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण में अब तक 4.35 लाख टीके पुरूषों को एवं 4.57 लाख टीके महिलाओं को लगाया गया है। यानि जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। कोविड- 19 टीकाकरण को जिले में सफल बनाने में महिलाओं की भी अहम भूमिका रही है। इससे पता चलता है कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रति पुरूष ही नहीं महिलायें भी काफी जागरूक रही हैं।

तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज जरूरी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद में इस बात पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को यदि कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन का दूसरा डोज ससमय अवश्य लगवायें। उन्होंने बताया वैक्सीन का पहला डोज लेने से शरीर में बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को आगे भी बनाये रखने के लिए जरूरी है। लोग दूसरी डोज की महत्ता को समझें और समय आने पर अपना दूसरा डोज अवश्य लगवायें।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 लीटर देसी शराब किया बरामद, धंधेबाज फरार

भारत साझा सपनों और आकांक्षाओं का एक राज्य है,कैसे?

  सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

बिहार के वैशाली में पारंपरिक और स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढावा देने के लिये लगा पोषण मेला.

Leave a Reply

error: Content is protected !!