कलवार सेवा समिति के सदस्यों ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के एक निजी होटल में सोमवार की रात सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र में कलवार सेवा समिति द्वारा जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधानसभा 105 सिवान के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडे का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कलवार समुदाय से जुड़े लोगों ने कहा कि इस बार सदर विधानसभा में भारी बहुमत से एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। वहीं सदर विधानसभा के प्रत्याशी मंगल पांडे ने कहा की आप अपना एक-एक कीमती वोट कमल छाप को देकर मुझे जीतने का कम करें।
आने वाले 6 नवंबर को चुनाव के दिन एवं के ईवीएम के दो नंबर बटन को दबाकर अधिक से अधिक मत कमल छाप को देने का कार्य करेंगे। मेरी जीत होगी तो बिहार में विकास करने वाली सरकार पुनः बनेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सिवान विधानसभा के साथ-साथ शहर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा। मंगल पाण्डेय ने कहा आपकी आंखों में झलकता परिवर्तन का जज़्बा, आपके स्वर में गूंजता विकास का आह्वान,यही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। आपकी भावनाओं ने मेरे संकल्प को अटूट और मेरे इरादों को और मजबूत कर दिया है।
सिवान सदर में परिवर्तन की लहर साफ़ दिखाई दे रही है।
आप सभी के समर्थन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंभू प्रसाद, सुनीता जायसवाल, विनीत जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अमित जायसवाल, मोनू जायसवाल, रामू जैसवाल, संतोष जायसवाल, पीयूष जायसवाल, रामायण जी जायसवाल ,विशाल जायसवाल, धनंजय जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़े
भाजपा और नीतीश कुमार की कार्य की आयु अब समाप्त हो चुकी है : मुकेश सहनी
भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है – सीएम योगी
एक मामूली झगड़ा और 14 लोगों की मौत
प्रेम, संघर्ष और स्वप्न का शिल्पकार- शाहरुख़ ख़ान
भारत की बेटियाँ जब विश्व विजेता बनीं


