बिहार की नाबालिग लड़कियों की राजस्‍थान में अधेड़ से कराई जाती शादी, बड़ा गिरोह कर रहा काम

बिहार की नाबालिग लड़कियों की राजस्‍थान में अधेड़ से कराई जाती

शादी, बड़ा गिरोह कर रहा काम

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार से गरीब परिवार की लड़कियों को झांसा देकर राजस्‍थान ले जाने और वहां अधेड़ उम्र के व्‍यक्तियों से शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। दो साल में क्षेत्र की करीब 40-50 लड़कियों को वहां बेचा जा चुका है। हालांकि इस बार मामला सामने आ गया है। सासाराम नगर थाने की पुलिस ने एक इनोवा कार को जब्‍त किया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। इसको लेकर प्रशासन ने टीम का गठन किया है। टीम ने कल्‍याणपुर बंजारी पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच के लिए श्रम संसाधन विभाग, अनुमंडल प्रशासन और चाइल्‍ड लाइन पहुंची।

 

बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने चाइल्‍ड लाइन को सूचित किया कि राजस्‍थान से एक बस रोहतास पहुंची है। पहले भी ऐसा किया जा चुका है। इसके बाद परिवर्तन विकास मंच की टीम ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। डीडीसी सह प्रभारी डीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने जांच का नि‍र्देश दि‍या। शुक्रवार रात में ही अधिकारी पहुंच गए। कई घरों में पूछताछ की गई। हालांकि इस दौरान भनक मिल जाने के कारण बस लेकर चालक चंपत हो गया।  अधिकारी को आशंका है कि यह कोई बड़ा गिरोह है। पता चला कि सात महीने पहले एक नाबालिग को यहां से राजस्‍थान ले जाया गया था। तब से उसका कोई पता  नहीं चला है। गिरोह पूरी तैयारी के साथ बच्चियों को यहां से ले जाता है। इसके लिए नाबालिग लड़कियों का बालिग होने का प्रमाणपत्र बनवाया जाता है। इसमें पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

श्रम अधीक्षक सत्‍यप्रकाश ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली कि यहां की लड़कियों को अजमेर और अन्‍य जिलों में बेचा जा चुका है। इसकी जांच की जा रही है। दो साल का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों के फोन का सीडीआर खंगाला जाएगा। कुछ नंबरों को सर्विलांंस पर लिया गया है। वहीं इंस्‍पेक्‍टर नगर थानाध्‍यक्ष ने बताया कि इनोवा वाले से पूछताछ की गई लेकिन कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिली है। इसलिए उसे पीआर बांड पर छोड़ा गया है।

यह भी पढ़े 

शादीशुदा प्रेमिका ने रोकी बरात, गांव के युवक से निकाह पर अड़ी

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिक्षको ने केक  काटकर और तीन सौ पेड़ लगाने का लिया  संकल्प 

पत्रकार विनोद दुआ पर दर्ज एफाईआर निरस्त हुआ,कैसे?

एलोपैथ और आयुर्वेद के बीच विवाद में दवा उद्योग को बड़ा नुकसान होगा,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!