भगवानपुर हाट की खबरें :  आज से बच्चो को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  आज से बच्चो को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

रविवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 35
हजार घरों में पांच दिनों में बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । यह जानकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि डोर टू डोर खुराक
पिलाने के लिए 79 टीम काम करेगा । जिसमे आंगनबाड़ी सेविका तथा आशा कार्यकर्ता शामिल
होगी । इसके आलावा मोबाइल टीम होगा जो चिमनी अथवा ईंट भट्ठा , भ्रमणशील लोगो की खोज कर दवा पिलाएगा । उन्होंने बताया पांच ट्रांजिट टीम गठित है ।जो सी एच सी , भगवानपुर बाजार , मोरा माघर तथा मलमलिया में आने जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने काम
का काम करेगा । डॉ कुमार ने बताया कि इस अभियान में 27 सुपरवाइजर लगाए गए है ।
इसके आलावा सभी चिकित्सक भी निरीक्षण करेंगे ।

 

थाना में जनता दरबार लगा सी ओ ने किया भू विवाद की सुनवाई

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सी ओ युगेश दास ने थाना परिसर में जनता दरबार
लगा भू विवाद के मामले की सुनवाई की । इस अवसर पर तीन मामले आए । जिसमे एक भगवानपुर का राधा कृष्ण राय ने अपने विपक्षी ईश्वर राम तथा किशोरी देवी के खिलाफ आवेदन
दिया ।वहीं मुंदीपुर के ऋषि केश मिश्रा एवं राधे श्याम पांडेय ने आवेदन दिया । सी ओ ने सभी
मामले में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगले तिथि को हाजिर होने का निर्देश दिया ।

 

प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो ने पौधारोपण अभियान शुरू की ।

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो) बिहार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के निर्देश पर शनिवार को नेतृत्व में 26 जून से 6 जुलाई तक सम्पूर्ण बिहार में पाच लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है । प्रखण्ड क्षेत्र के पंडित के रामपुर गाँव में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने 50 नीम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत किया । श्री पांडेय ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पचास – पचास पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण करना अतिआवश्यक है । सुरक्षित भविष्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 6 जुलाई तक चलेगा । उन्होंने कहा कि यह अभियान जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस की स्मृति में किया जा रहा है जो कि उनके जयंती 6 जुलाई तक चलेगा । इसके लिए प्रदेश से जिला स्तर पर एक कोर कमिटी बनाई गई जो अभियान की मानिटरिंग कर रही है ।

 

 

कोचिंग में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में एफआईआर दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के कली टोला सुघरी गांव के कोचिंग में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। नाबालिग बारह वर्षीय लड़की के पिता टुनटुन गिरी के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने कोचिंग के शिक्षक गोपालगंज जिले सिधवलिया थाने के जलालपुर खुर्द निवासी चंद्रकांत तिवारी उर्फ सी के सुमन, दीपक तिवारी, जलालपुर कला के मुकेश राय,बसंतपुर थाने के उसरी हरायपुर के नीतीश कुमार, जलालपुर खुर्द के बबन तिवारी, फूलवन्ती देवी, लालदेव राय व मुकेश राय की पत्नी को आरोपित किया गया है। अपने आवेदन में पिता ने कहा है कि शिक्षक सी के सुमन, मुकेश, दीपक व नीतीश उसे बहलाफुसला कर बलथरा बाजार ले गए। वहां चारपहिया गाड़ी पर पहले से मौजूद बबन तिवारी, फूलवंती देवी, लालदेव राय व मुकेश की पत्नी सभी उसका अपहरण कर लेकर चले गए। काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो कोचिंग के शिक्षक के मोबाइल पर फोन किया गया, तो उसने टालमटोल जबाब देकर मोबाइल बन्द कर दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े

*काशी एक आध्‍यात्‍मि‍क शहर है इसे गुजरात की तरह व्‍यापारि‍क शहर मत बनाइये – अजय राय*

अगले माह होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति.

सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस

बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्‍त हैं पद; जल्‍द जारी होगा शेड्यूल

Leave a Reply

error: Content is protected !!