सिसवन की खबरें : जनता दरबार में जमीनी विवादों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। आयोजित जनता दरबार में सिसवन थाना प्रभारी शुभंकर कुमार तथा सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार मौजूद रहे। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांव से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था, जिस पर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से लोगों को अपने विवादों का निपटारा करने में मदद मिलती है।
तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पूर्व के मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटियों में भरवलिया गाँव निवासी हरिनंदन राय, हरि किशून राय तथा विनोद राय शामिल हैं। गिरफ्तार वारंटियों पर आगे की कार्यवाही करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना प्रभारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
शराब पीने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भरवलिया गाँव निवासी धर्मेंद्र राय के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्यवाही करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में भूमि विवाद निपटारा करने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में रघुनाथपुर अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का भूमि विवाद आपसी सहमति बनाते हुए निपटारा किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में लोगों के भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों को अपने विवादों का निपटारा करने में मदद मिलेगी। इस आयोजन में कई लोगों ने भाग लिया और अपने विवादों का निपटारा कराया।
जनता दरबार में भूमि विवाद निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा करने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में हसनपुरा अंचलाधिकारी तथा एम एच नगर थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों के भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा करना था। अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में लोगों के विवादों का निपटारा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों को अपने विवादों का निपटारा करने में मदद मिलेगी। इस आयोजन में कई लोगों ने भाग लिया और अपने विवादों का निपटारा कराया।
यह भी पढ़े
रचनात्मकता, उत्साह और रंगारंग गतिविधियों से सजा सहारा का वार्षिक मेला उत्सव
पोखरा में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
सिधवलिया की खबरें : देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या
छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी
ये कोहरा नहीं, आपके फेफड़ों का इम्तिहान है
PM मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है


